नई दिल्ली। देश के तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव (state assembly elections) के लिए आज कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं। गोवा-उत्तराखंड (Goa-Uttarakhand) में एक ही चरण में होने वाले चुनाव के चलते दोनों राज्यों के मतदाता आज ही अपनी सरकार चुन लेंगे, वहीं उत्तरप्रदेश में दूसरे चरण में 55 सीटों पर मतदान हो रहा है।
देश के तीन राज्यों के 24 जिलों की 165 सीटों पर हो रहे मतदान में गोवा की 40 और उत्तराखंड की 70 सीटों के साथ ही उत्तरप्रदेश की 55 सीटों पर शुरू हुई वोटिंग के लिए मतदाताओं में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है। विशेषकर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों (Muslim majority areas) में महिलाएं वोट डालने निकली हैं। गोवा और उत्तराखंड में मतदाता आज ही सरकार चुन लेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved