उज्जैन: मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने उज्जैन (Ujjain) में बड़ा ऐलान किया. उन्होंने ‘विक्रम विश्वविद्यालय’ (Vikram University) का नाम बदलने की घोषणा करते हुए कहा कि अब इसका नाम ‘सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय’ (Samrat Vikramaditya University) होगा. सीएम मोहन यादव ने कहा कि यह यूनिवर्सिटी वैसे तो सम्राट विक्रमादित्य के नाम पर ही बनी है, लेकिन कई लोग इस बात से अनजान हैं.
गौरतलब है कि विक्रम संवत् 2082 के अवसर पर विश्वविद्यालय में 29वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल और सीएम मोहन यादव मौजूद रहे. मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को डी.लिट. की मानद उपाधि से सम्मानित किया. इसपर राज्यपाल ने मजाक के लहजे में सीएम से कहा, “आप तो बिना दीक्षा लिए ही मुख्यमंत्री बन गए.”
सीएम मोहन यादव ने जवाब दिया कि वह यूनिवर्सिटी से पढ़कर निकल गए थे, लेकिन दीक्षांत समारोह नहीं हो सका था. अब राज्यपाल की कृपा से यह संभव हो सका है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “मेरी ओर से सभी विद्यार्थियों को बधाई. विक्रम विश्वविद्यालय सम्राट विक्रमादित्य के नाम पर था इसलिए कई विद्वानों ने यह मांग की है कि इसका नाम सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय होना चाहिए. इस दिशा में हमारी सरकार आगे बढ़ेगी.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved