• img-fluid

    एपल यूजर्स के लिए सरकार की चेतावनी से लेकर गूगल के 25 साल तक, ये हैं प्रमुख टेक अपडेट्स

  • October 02, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। भारतीय (Indian)कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (CERT-In) ने एपल यूजर्स (Apple users)के लिए हाई सिक्योरिटी (security)अलर्ट जारी किया। CERT-In के मुताबिक (according to)एपल की डिवाइस (Device)को हैकर्स किसी भी वक्त हैक कर सकते हैं। एपल यूजर्स को सिस्टम को अपडेट करने की सलाह दी गई है। भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने ग्राहकों से डिजिटल केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने का आग्रह किया। 27 सितंबर को गूगल 25 साल का हो गया। वहीं इस सप्ताह कई सारे गैजेट्स लॉन्च किए गए हैं। चलिए जानते हैं हफ्ते भर की प्रमुख टेक खबरें।


    25 साल का हुआ Google

    गूगल 27 सितंबर को 25 साल का हो गया। गूगल के होमपेज कर खास डूडल भी बनाया। 27 सितंबर को गूगल ने खास अंदाज में डूडल बनाकर 25वें वर्ष का जश्न मनाया। बता दें कि गूगल की शुरुआत एक किराए के गैराज से हुई थी। 27 सितंबर 1998 को, Google Inc. का आधिकारिक तौर पर जन्म हुआ।

    सरकार ने एपल यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी

    भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (CERT-In) ने एपल यूजर्स के लिए हाई सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया। CERT-In के मुताबिक एपल की डिवाइस को हैकर्स किसी भी वक्त हैक कर सकते हैं। इसके अलावा निजी डाटा चोरी होने का भी खतरा है।

    BSNL ग्राहक ध्यान दें

    यदि आप भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने ग्राहकों से डिजिटल केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने का आग्रह किया। दरअसल, कंपनी जल्द अपनी 4G सर्विस को रोल आउट करने वाली है और इसके लिए सिम को डिजिटल केवाईसी से अपग्रेड करना अनिवार्य होगा।

    Tesla Robot Optimus

    अरबपति एलन मस्क और उनकी कंपनी टेस्ला ने सोशल मीडिया पर अपने ह्यूमनॉइड रोबोट ऑप्टिमस का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में टेस्ला का रोबोट नमस्ते करते हुए और एक पैर पर योग करते हुए नजर आया। सिर्फ इतना ही नहीं रोबोट ने योग के साथ-साथ रंग के आधार पर ब्लॉकों को छांटने का काम भी किया।

    ChatGPT पर आया सबसे बड़ा अपडेट

    अभी तक ChatGPT केवल टेक्स्ट के जरिए आपके सवालों के जवाब देता था लेकिन अब आप इससे फोटो और वॉयस कमांड के जरिए भी सवाल पूछ सकते हैं। ChatGPT का यह नया अपडेट जारी हो गया है। नए अपडेट के बाद ChatGPT से आप बोलकर भी कुछ पूछ सकते हैं। इसके लिए आपको अपने लैपटॉप या स्मार्टफोन के माइक्रोफोन का एक्सेस ChatGPT को देना होगा।

    इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा व्हाट्सएप

    इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप ने घोषणा की है कि अगले महीने (24 अक्तूबर) से कुछ स्मार्टफोन के लिए अपना सपोर्ट बंद करने वाला है। व्हाट्सएप का कहना है कि वह उन फोन को सपोर्ट करना बंद कर देगा जो एंड्रॉयड ओएस 5.0 या उससे ऊपर पर नहीं चल रहे हैं।

    नया विंडोज 11 अपडेट

    माइक्रोसॉफ्ट ने एआई-पावर्ड असिस्टेंट, कोपायलट फीचर वाला एक नया विंडोज 11 अपडेट जारी किया। नए विंडोज अपडेट के साथ कंपनी का कहना है कि यह कार्यों में तेजी लाएगा, फ्रिक्शन को कम करेगा, पर्सनलाइज उत्तर प्रदान करेगा और यूजर्स का समय बचाएगा। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 के नए अपडेट में 150 से अधिक नए फीचर्स को जोड़ा गया है।

    एंड्रॉयड फोन में मिलेगा भूकंप का अलर्ट

    गूगल ने अपने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एक नया फीचर जारी किया। गूगल ने कहा कि स्मार्टफोन भूकंप के बारे में पहले अलर्ट दे सकता है। गूगल के मुताबिक एंड्रॉयड स्मार्टफोन के एक्सेलेरेटर जैसे सेंसर भूकंप के आगामी झटकों का पता लगा सकते हैं। इन्हें छोटे भूकंपमापी यंत्र के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। गूगल ने एंड्रॉयड के इस फीचर को अर्थक्वेक अलर्ट सिस्टम नाम दिया है।

    केबल टेलीविजन नेटवर्क नियम में हुआ बड़ा बदलाव

    सूचना प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने केबल टेलीविजन नेटवर्क अधिनियम 1994 में बड़ा संशोधन किया। अधिसूचना के मुताबिक, 10 साल की अवधि के लिए मल्टी-सिस्टम ऑपरेटरों (MSO) के लिए पंजीकरण शुरू होगा। इस पंजीकरण में ब्रॉडबैंड कंपनियां भी शामिल हो सकेंगी।

    Meta AI

    मेटा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और मैसेंजर के लिए एआई असिस्टेंट को लॉन्च किया। कंपनी ने कनेक्ट लॉन्च इवेंट में इसकी घोषणा की। कंपनी का मेटा एआई, लामा 2 और बिंग द्वारा संचालित है।

    Share:

    यूक्रेन का समर्थन करने से पीछे नहीं हटेगा अमेरिकाः राष्ट्रपति जो बाइडन

    Mon Oct 2 , 2023
    वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच बढ़ती नजदीकियां किसी से छुपी नहीं है। अमेरिका में इन दिनों शटडाउन का संकट (shutdown crisis) छाया हुआ। बावजूद इसके अमेरिका यूक्रेन को लेकर प्रतिबद्ध है। अमेरिका के राष्ट्रपति (US President joe biden) का कहना है कि वाशिंगटन यूक्रेन का समर्थन करने से पीछे नहीं हटेगा। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved