img-fluid

सरकार ने SC को बताया, कहा- मई से शुरू हो जाएगा महिलाओं का NDA में दाखिला

September 21, 2021

ई दिल्ली. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को बताया है की भारतीय सेना (Indian Army), नेवी (Indian Navy) और एयर फोर्स (Indian Air Force) में महिलाओं को प्रतिष्ठित एन.डी.ए (NDA) के जरिया दाखिला शुरू किया जाएगा जिसके लिए सरकार मई 2022 तक जरूरी इंतजाम पूरा कर लेगी.

मई 2022 के डेडलाइन को पूरा करने के लिए रक्षा मंत्रालय ने तैयारी शुरू कर दी है. फिलहाल यहां सिर्फ पुरुषों को एंट्री मिलती है. अब तक जितने भी सेना प्रमुख बने है वो सब एन.डी.ए से ही हुए हैं.

केंद्र सरकार का ये जवाब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुआ है. इससे पहले अदालत ने केंद्र सरकार से हलफनामा दाखिल कर टाइमलाइन बताने के लिए कहा था जिससे साफ हो की कब तक महिलाएं एन. डी.ए यानी नेशनल डिफेंस एकेडमी में दाखिला ले पाएंगी. सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल हुई थी जिसमे बराबरी का हवाला देते हुए मांग की गई थी की महिलाओं को भी एन.डी.ए में दाखिला मिलना चाहिए.

हालांकि शुरू में केंद्र सरकार ने इसका विरोध किया था लेकिन अदालत के कड़े रुख के बाद केंद्र सरकार को ये नीतिगत फैसला लेना पड़ा था की अब महिलाओं को भी एन.डी.ए में दाखिला मिलेगा. एन.डी.ए में बारहवीं पास करने के बाद कड़ी परीक्षा के तहत दाखिला दिया जाता है. यहां के कैडेट को फिर सेना में अफसर रैंक के लिए तैयार किया जाता है.

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है की महिलाओं के ट्रेनिंग और रहने के लिए सुविधा तैयार की जा रही है. एक एक्सपर्ट ग्रुप इस बात की समीक्षा कर रहा है की यहां महिलाओं को किस तरह से ट्रेनिंग दी जाएगी और उनका क्या पाठक्रम होगा.

Share:

18 महीने बाद आज हुई जनसुनवाई में 50 लोग पहुँचे, कलेक्टर भी रहे

Tue Sep 21 , 2021
उज्जैन। लगभग 18 महीने बाद आज से कलेक्टोरेट समेत सभी विभागों में जनसुनवाई शुरू हो गई है। कलेक्टर की सुनवाई में आज सुबह 50 से अधिक लोग बृहस्पति भवन पहुँचे और शिकायतें दर्ज कराई। एसपी कार्यालय में भी पहले दिन दहेज प्रताडऩा सहित अन्य परेशानियाँ लेकर लोग पहुँचे। उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण पिछले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved