• img-fluid

    मैनपुरी छात्रा के बाद मर्डर मामलें में HC में 170 संदिग्धों की DNA रिपोर्ट पेश करेगी सरकार

  • October 25, 2021

     

    प्रयागराज। जवाहर नवोदय विद्यालय मैनपुरी (Mainpuri) की छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या (Rape and Murder) के मामले की सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में सुनवाई होनी है। कोर्ट के आदेश के 20 दिन बाद संदिग्ध 170 लोगों का डीएनए जांच का सैंपल लिया गया था। आज सरकार उसे कोर्ट के समक्ष पेश कर सकती है। रिपोर्ट पेश न करने पर कोर्ट ने डीजीपी को हाजिर होने का आदेश दिया है। बता दें इस मामले की विवेचना विशेष जांच दल (एसआइटी) कर रही है।

    बता दें मैनपुरी में दो साल पहले भोगांव के जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navoday Vidyalay) में एक छात्रा का शव फंदे पर लटका मिला था। मामले में तत्कालीन प्रधानाचार्य, वार्डन, एक छात्र और एक अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। नवंबर में जांच के दौरान छात्रा के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद मामले में लापरवाही बरतने पर तत्कालीन एसपी और डीएम को हटा दिया गया था। इसके बाद आइजी कानपुर मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में एसआइटी गठित की गई थी। लेकिन एसआइटी भी मामले में किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी।



    हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर
    जिसके बाद इस मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की। जिस पर हाई कोर्ट ने बीते 15 सितंबर को डीजीपी (DGP) को तलब किया था। कोर्ट ने मामले की जांच छह हफ्ते में पूरा करने का आदेश दिया था। हाईकोर्ट के सख्त रुख के बाद एडीजी कानपुर भानू भाष्कर के नेतृत्व में नई एसआइटी गठित की गई है। बता दें इस मामले में चीफ जस्टिस राजेश बिंदल की अध्यक्षता वाली पीठ सुनवाई कर रही है।

    Share:

    UP में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी कांग्रेस, प्रियंका गांधी ने किया ऐलान

    Mon Oct 25 , 2021
    नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में कांग्रेस (Congress) ने 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का फैसला किया है. यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बुधवार को इस घोषणा के साथ ही महिलाओं से सियासत में आने की अपील की. उन्होंने कहा कि महिलाएं ही हैं, जो ‘नफरत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved