नई दिल्ली । टीका (Vaccine) लगवाने वालों को अब अपने नजदीक वैक्सीन केंद्र की जानकारी लेने के लिए पंजीयन की अनिवार्यता नहीं रहेगी। कोई भी व्यक्ति पिन कोड या अपने जिले का नाम डालकर वैक्सीन केंद्रों को पूरी जानकारी ले सकता है।
सरकार ने कोविन वेबसाइट (Cowin website) पर तकनीकी बदलाव किया है। अब पोर्टल पर पिन कोड या अपने जिले का नाम डालने के बाद सरकारी और निजी दोनों केंद्र दिखाई देंगे। केंद्रों पर वैक्सीन देने की क्षमत के बारे में भी पता चल जाएगा।
वहीं कोविन वेबसाइट (Covin website) की राष्ट्रीय टीम के प्रमुख आरएस शर्मा ने बताया कि जल्द ही प्राइवेट वैक्सीन केंद्रों पर यह जानकारी भी मिल सकेगी कि वहां कौन सी वैक्सीन दी जा रही है। यानी लोगों को प्राइवेट केंद्रों पर वैक्सीन का चुनाव करने की स्वतंत्रता होगी जोकि अभी नहीं है। निजी टीकाकरण केंद्रों को वैक्सीन की पहचान के साथ उसकी कीमत के बारें में भी लोगों को पहले से बताना होगा।
11 राज्यों में 86923 युवाओं ने ही ली पहली खुराक
शनिवार से देश में शुरु टीकाकरण (Vaccination) के लिए चरण मं 18-44 आयुवर्ग के लोग वैक्सीन लगवा सकते हैं। ज्यादातर राज्यों में टीकों की कमी से 11 राज्यों में 86923 युवाओं ने ही पहली खुराक ली। हालांकि, सरकार ने उम्मीद जताई है कि सोमवार से युवाओं के टीकाकरण को लेकर स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। दो दिन में ही 18 से 44 वर्ष की आयु के 2.45 करोड़ लोग पंजीकृत हुए हैं।
पहले दिन इन राज्यों में युवाओं ने ली वैक्सीन
पहले दिन छत्तीसगढ़ में 987, दिल्ली में 1472, गुजरात 51622, जम्मू कश्मीर 201, ओडिशा 97, कर्नाटक 649, महाराष्ट्र 12525, पंजाब 298, राजस्थान 1853, तमिलनाडु 527 और यूपी में 15792 युवाओं ने वैक्सीन ली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved