श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बडगाम (Badgam) जिले में पुलिस ने एक सरकारी शिक्षक (Government teacher) को गिरफ्तार किया (Arrested) है, जिसके पास से प्रतिबंधित दवा (Banned drugs) , कोडीन (Codin) की 103 बोतलें बरामद की गई हैं।
पुलिस ने कहा कि उन्होंने बडगाम जिले के वडवान इलाके में एक वाहन को रोका और वाहन की तलाशी के दौरान कोडीन की 103 बोतलें बरामद की गईं।
पूछताछ के दौरान यह पता चला कि “वाहन का चालक, सैयद इरफान-उल-हक, जो श्रीनगर शहर के खय्याम इलाके का है, स्कूल शिक्षा विभाग में लेक्चरार है।”
पुलिस ने कहा, “आरोपी और वाहन दोनों को कब्जे में ले लिया गया है और एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।”
कानून की अदालत में साबित होने पर, आरोपी को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम 1985 के तहत 10 साल के कठोर कारावास और एक लाख रुपये तक के जुर्माने की सजा हो सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved