• img-fluid

    Maharashtra: बाबा सिद्दीकी की मौत पर घिरी सरकार, राहुल गांधी ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

  • October 13, 2024

    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में अजित पवार (ajit pawar) के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। मुंबई पुलिस (mumbai police) के मुताबिक, अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला किया। आनन-फानन में बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचाने में कामयाब नहीं हो सके। पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

    राहुल गांधी ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
    बाबा सिद्दीकी की मौत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा कि ‘बाबा सिद्दीकी जी का अचानक निधन चौंकाने और दुखी करने वाला है। इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। इस भयावह घटना ने महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय होना चाहिए।’ बता दें कि बाबा सिद्दीकी कई वर्षों तक कांग्रेस के सदस्य रहे और इस साल फरवरी में ही उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर एनसीपी का दामन थामा था।


    रितेश देशमुख ने जताया दुख
    बाबा सिद्दीकी की मौत पर फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘बाबा सिद्दीकी के अचानक निधन से सदमे में हूं और इस दुख को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मेरी जीशान और उनके पूरे परिवार के प्रति संवेदनाएं हैं। भगवान उन्हें इस मुश्किल समय को सहने की हिम्मत दे। इस भयावह अपराध के दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।’

    बॉलीवुड सितारों ने जताया दुख
    बाबा सिद्दीकी की कई बॉलीवुड सितारों जैसे सलमान खान, शाहरुख खान, शिल्पा शेट्टी और रितेश देशमुख के साथ दोस्ती थी। ऐसे में कई बॉलीवुड सितारों ने बाबा सिद्दीकी की मौत पर दुख जताया। सलमान खान और संजय खान तो लीलावती अस्पताल में बाबा सिद्दीकी के परिजनों से मिलने भी पहुंचे।

    सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई
    बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे के मालाबार हिल इलाके में स्थित सीएम आवास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दरअसल बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद शिंदे सरकार कानून व्यवस्था को लेकर आलोचकों के निशाने पर आ गई है। विरोधियों का कहना है कि खराब कानून व्यवस्था के चलते बीच मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या हो गई। कुछ नेताओं ने तो इस मुद्दे पर सीएम से इस्तीफा भी मांग लिया है।

    बांद्रा के निर्मल नगर के शनिवार रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या कर दी गई। उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गोली लगने के कारण उनकी मौत की पु्ष्टि की। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया गया है। रविवार तड़के बाबा सिद्दीकी के घर के बाहर से आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि घर के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है।

    15 दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी
    पुलिस सूत्रों के मुताबिक बांद्रा में झोपड़पट्टी पुनर्विकास परियोजना को लेकर विवाद चल रहा था। आशंका है कि इसी रंजिश में बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई। सिद्दीकी को 15 दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके बाद उन्हे वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी।

    सीएम शिंदे बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचे
    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचे। शनिवार देर रात गोली मारकर एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की नृशंस हत्या कर दी गई।

    प्रिया दत्त और वीर पहाड़िया पहुंचे अस्पताल
    अभिनेता संजय दत्त की पत्नी प्रिया दत्त और बॉलीवुड के चर्चित नाम वीर पहाड़िया भी बाबा सिद्दीकी पर हमले की खबर के बाद अस्पताल पहुंचे।

    Share:

    Jharkhand: झारखंड के गढ़वा में मूर्ति विसर्जन को लेकर भारी बवाल, रोका; पथराव में कई जख्मी

    Sun Oct 13 , 2024
    रांची । झारखंड में गढ़वा (Garhwa in Jharkhand )के एक गांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन (Durga idol immersion)को रोके जाने पर भारी बवाल (huge uproar)हुआ। पथराव में कई लोग जख्मी (Many people were injured)हो गए। प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों को एक गांव में कथित तौर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रोक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved