• img-fluid

    MP नर्सिंग कॉलेज घोटाले में सरकार सख्त, गलती के साथ रिपोर्ट पेश करने पर 14 अधिकारियों को नोटिस

  • May 31, 2024

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) नर्सिंग घोटाले (Nursing scandals) में हर रोज नया खुलासा हो रहा है. नर्सिंग कॉलेज घोटाले में दोषियों की संख्या में धीरे-धीरे इजाफा होता जा रहा है. अब प्रदेश के 14 ऐसे राजस्व अधिकारियों (Revenue Officers) के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई गई है, जिन्होंने नर्सिंग कॉलेजों की त्रुटिपूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत की थी. मध्य प्रदेश शासन ने नर्सिंग शिक्षण संस्थाओं की त्रुटिपूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुतकर्ता राजस्व अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है.

    प्रमुख सचिव राजस्व के अनुसार, मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन मध्य प्रदेश नर्सिंग शिक्षण संस्थाओं को मान्यता प्रदान करने के लिए एक टीम गठित की गई थी. संदर्भ में गठित निरीक्षणकर्ता दल के सदस्य के रूप में त्रुटिपूर्ण निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले 14 अधिकारियों के खिलाफ लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर राजस्व विभाग द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ कर कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किए गए हैं.


    इस मामले में त्रुटिपूर्ण निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले 14 राजस्व अधिकारी पल्लवी पौराणिक तत्कालीन तहसीलदार इंदौर, अंकिता यदुवंशी तत्कालीन नायब तहसीलदार विदिशा, ज्योति ढोके तत्कालीन नायब तहसीलदार जिला नर्मदापुरम, रानू माल नायब तहसीलदार अलीराजपुर, अनिल बघेल नायब तहसीलदार झाबुआ और सुभाष कुमार सुनेरे तत्कालीन नायब तहसीलदार देवास के नाम शामिल हैं.

    इसके अलावा जगदीश बिलगावे नायब तहसीलदार जिला बुरहानपुर, यतीश शुक्ला नायब तहसीलदार रीवा, छवि पंत तत्कालीन नायब तहसीलदार छिंदवाड़ा, सतेन्द्र सिंह गुर्जर तत्कालीन नायब तहसीलदार जिला धार, रामलाल पगोर नायब तहसीलदार बुरहानपुर, जीतेन्द्र सोलंकी तत्कालीन नायब तहसीलदार झाबुआ के नाम त्रुटिपूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत करने वालों में शामिल हैं.

    Share:

    मोहन सरकार के खिलाफ कांग्रेस नेताओं की जुगलबंदी, कमलनाथ-दिग्विजय सिंह ने इस मुद्दे पर घेरा

    Fri May 31 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजनीति (Politics) में इन दिनों विपक्ष की भूमिका निभा रही कांग्रेस (Congress) खासी आक्रमक नजर आ रही है. कांग्रेस के चार दिग्गज नेता लगभग हर दिन ही सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर मध्य प्रदेश की मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार (Goverment) को घेरने का प्रयास कर रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved