img-fluid

ग्रोक ऐप के गाली देने पर सख्‍त हुई सरकार, जांच की शुरू, एलन मस्क की कंपनी X से मांगा जवाब

  • March 20, 2025

    नई दिल्‍ली । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के एआई चैटबॉट ग्रोक (AI Chatbot Grok) की गालियों भरी जुबान अब सरकार (Government) की नजरों में आ गई है। हिंदी में अपशब्दों (abusive words) का इस्तेमाल करने वाले ग्रोक के जवाबों को लेकर सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने जांच शुरू कर दी है और एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी से इस पर सफाई मांगी है।

    सूत्रों के मुताबिक, मंत्रालय इस मसले पर एक्स के अधिकारियों से लगातार बातचीत कर रहा है। सरकार यह समझना चाहती है कि चैटबॉट को इस तरह की भाषा इस्तेमाल करने के लिए किस तरह से प्रशिक्षित किया गया है और यह गलती है या फिर किसी रणनीति का हिस्सा।


    क्या है पूरा मामला?
    ग्रोक को जब से ‘एक्स’ पर पेश किया गया है, तब से यह अपने अंदाज की वजह से चर्चा में है। मगर हाल ही में कुछ यूजर्स ने इसे हिंदी में उकसाने की कोशिश की, तो इसने बिना किसी झिझक के गालियों से भरे जवाब देने शुरू कर दिए। इससे न सिर्फ यूजर्स बल्कि खुद सरकार भी हैरान हो गई। सूत्रों के मुताबिक, मंत्रालय ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं। एक अधिकारी ने कहा, “हम एक्स के संपर्क में हैं और उनसे बात कर रहे हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है और इसके पीछे कौन-से फैक्टर जिम्मेदार हैं। वे हमारे साथ संवाद कर रहे हैं।”

    सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
    ग्रोक की बेलगाम प्रतिक्रियाओं ने सोशल मीडिया पर भी बहस छेड़ दी है। कुछ लोगों का कहना है कि एआई को किसी भी भाषा में अनुचित शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जबकि कुछ इसे सिर्फ तकनीकी खामी बता रहे हैं। हालांकि, इस घटना के बाद एआई चैटबॉट्स की सीमाओं और उनके संभावित खतरों को लेकर चर्चा और तेज हो गई है।

    Share:

    फिलीपींस ने भारत से की चीन की बढ़ती ताकत रोकने के लिए बने ‘स्क्वाड’ में शामिल होने की अपील

    Thu Mar 20 , 2025
    नई दिल्ली। फिलीपींस (Philippines) ने भारत (India) से इंडो-पैसिफिक क्षेत्र (Indo-Pacific region) में चीन (China) की बढ़ती आक्रामकता का मुकाबला करने के लिए एक उभरते हुए रक्षा गठबंधन ‘स्क्वाड’ (Defense alliance ‘Squad’.) में शामिल होने की अपील की है। यह गठबंधन वर्तमान में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और फिलीपींस से मिलकर बना है। यह प्रस्ताव ऐसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved