• img-fluid

    सरकार ने शुरू की वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट की तैयारी, मंत्रालयों से मांगा ब्योरा

  • September 05, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। सरकार (Government) ने वित्त वर्ष 2024-25 ( financial year 2024-25) के लिए अंतरिम बजट की तैयारी (preparing interim budget) शुरू कर दी है। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने इसके लिए एक सकुर्लर जारी कर विभिन्न विभागों एवं मंत्रालयों से व्यय संबंधी ब्योरा मांगा है।


    वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग के बजट प्रभाग ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट संबंधी परिपत्र जारी किया है। इसके लिए वित्तीय सलाहकारों को पांच अक्टूबर तक जरूरी ब्योरे मुहैया कराने को कहा गया है। बजट परिपत्र के मुताबिक सभी मंत्रालयों एवं विभागों को समर्पित कोष वाले स्वायत्तशासी निकायों या अनुपालन संस्थाओं का भी ब्योरा देना होगा। व्यय सचिव की अध्यक्षता में अक्टूबर के दूसरे हफ्ते से बजट-पूर्व बैठकों का दौर शुरू होगा, जो नवंबर के मध्य तक चलेगा। बजट-पूर्व बैठकों का दौर खत्म होने के बाद वित्त वर्ष 2024-25 के बजट अनुमानों को अस्थायी रूप से अंतिम रूप दिया जाएगा।

    दरअसल, अगले साल अप्रैल-मई में संभावित लोकसभा चुनावों के मद्देनजर इस बार अंतरिम बजट ही पेश किया जाएगा। इस वित्त वर्ष का पूर्ण बजट लोकसभा चुनावों के बाद गठित होने वाली नई सरकार करेगी। यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यकाल का लगातार छठा केंद्रीय बजट होगा। उन्होंने अपना पहला बजट जुलाई, 2019 में पेश किया था।

    Share:

    इंडिगो 10 अतिरिक्त ए320 नियो विमान खरीदने के लिए देगा ऑर्डर

    Tue Sep 5 , 2023
    -एयरबस से 10 अतिरिक्त ए320 नियो विमान खरीदने का देगा ऑर्डर नई दिल्ली (New Delhi)। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी (country’s largest airline company) इंडिगो (Indigo) ने एयरबस (Airbus) को 10 और ए320 नियो श्रृंखला के विमानों (A320neo series aircraft) का ऑर्डर देने का फैसला किया है। इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved