img-fluid

सरकार को जनसंख्या पर एक समग्र नियंत्रण नीति लानी चाहिए – मोहन भागवत

October 05, 2022


नागपुर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख (RSS Chief) मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने कहा कि सरकार (Government) को एक समग्र जनसंख्या नियंत्रण नीति (A Comprehensive Population Control Policy) लानी चाहिए (Should Bring) । उन्होंने कहा, “जनसंख्या नीति गंभीर विचार मंथन के बाद तैयार की जाए और सभी पर लागू की जाए। इस समग्र नीति से किसी को भी छूट नहीं दी जानी चाहिए।”


भागवत ने जनसंख्या असंतुलन पर चिंता व्यक्त की और कहा कि भारत को इतिहास में बिगड़ते जनसंख्या संतुलन के गंभीर परिणाम भुगतने पड़े हैं। उन्होंने जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए एक व्यापक नीति का आह्वान किया और समाज के सभी वर्गो को इसका पालन करने की जरूरत पर बल दिया। भागवत ने कहा कि धर्मातरण और घुसपैठ से जनसंख्या का संतुलन भी बिगड़ रहा है, जो बेहद चिंताजनक है।

भागवत ने देश में महिला सशक्तिकरण की भी पुरजोर वकालत की और कहा कि पुरुष और महिला हर पहलू और सम्मान में समान हैं, उनमें समान क्षमता और क्षमताएं हैं। भागवत ने बताया कि महिलाओं को ‘जगत जननी (ब्रह्मांड की मां)’ के रूप में माना जाता है, लेकिन घर पर उन्हें ‘गुलाम’ माना जाता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण की शुरुआत घर से होनी चाहिए और उन्हें समाज में उनका उचित स्थान मिलना चाहिए। आरएसएस प्रमुख महिला सशक्तिकरण पर अपनी मुख्य अतिथि पद्मश्री संतोष यादव के सामने बोल रहे थे, जो एक प्रशंसित पर्वतारोही हैं, जिन्हें विजयादशमी समारोह के लिए आमंत्रित किया गया था, जो 97 साल पुराने इतिहास में इस तरह के आरएसएस कार्यक्रम के लिए पहली महिला मुख्य अतिथि थीं।

यहां के विशाल रेशमबाग मैदान में बुधवार को पारंपरिक विजयादशमी समारोह पर आरएसएस के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि जनसंख्या असंतुलन के कारण, दुनिया के कई अन्य देश भी टूट गए और उनसे अलग हो गए। पूर्वी तिमोर, दक्षिण सूडान और कोसोवो का गठन किया गया।भागवत ने कहा कि भारत कोविड के कारण आर्थिक संकट से तेजी से उबर रहा है और श्रीलंका के राजनीतिक संकट के दौरान और यूक्रेन युद्ध के दौरान भी भारत की भूमिका प्रशंसनीय है। भागवत ने कहा, “इन दो स्थितियों के कारण दुनिया में हमारा राजनीतिक वजन बढ़ गया है।”

Share:

3000 रुपये से भी कम देकर घर ला सकते हैं OnePlus 10 Pro, जानिए कहां और कैसे

Wed Oct 5 , 2022
डेस्क: OnePlus 10 Pro एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है और कई अच्छे फीचर्स और दमदार हार्डवेयर के साथ आता है. साथ ही इसमें स्वीडन कंपनी Hasselblad के लेंस का इस्तेमाल किया गया है. अमेजन पर यह Smartphone 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट को 61999 रुपये में लिस्टेड किया गया है, लेकिन आज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved