जबलपुर। भेड़ाघाट में शराब दुकान के पीछे एक गेट लगे प्लाट पर शासकीय राशन दुकान का अनाज बड़ी तादाद में लावारिस हालत में पाया गया है। क्राईम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर अपनी आवश्यक कार्रवाई करते हुए प्लाट मालिक की पतासाजी व अनाज भंडारण करने वाले आरोपी की पतासाजी शुरु हो गई है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अवैध कारोबार व शराब तस्करों की धरपकड़ के लिये गई क्राईम ब्रांच ने भेड़ाघाट स्थित शराब दुकान के पीछे स्थित गेट लगे एक प्लाट पर बड़ी तादाद में अनाज लावारसि हालत में पाया। जिसकी जांच पड़ताल शुरु की गई तो उक्त शासकीय राशन दुकान का होना पाया गया। अब पुलिस ये पतासाजी में जुटी है कि उक्त अनाज को किसने भंडारण किया है और वह किस राशन दुकान है। उक्त पूरी कालाबाजारी के कारोबार में कौन-कौन शामिल है। पुलिस ने मामले को फूड अधिकारियों को सूचना दी है, जो कि मौके पर पहुंचे रहे और पूरे मामले की जांच पड़ताल करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved