• img-fluid

    सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर, नियम तोड़ने पर इस साल अब तक 40 लाख चालान: गडकरी

  • March 24, 2022

    नई दिल्ली: सड़क पर यातायात सुरक्षित रूप से चलता रहे इसके लिये सरकार जागरुकता फैलाने के साथ साथ नियम तोड़ने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठा रही है. संसद में दी गई एक जानकारी के मुताबिक साल 2021 में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर करीब 2 करोड़ चालान (challan) जारी किये गये जिनपर करीब 1900 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. वहीं इस साल 15 मार्च 2022 तक 40 लाख चालान जारी किये गये थे. सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने इस बारे में जानकारी देते हुए सदन को बताया कि सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर है वहीं नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई के साथ साथ सरकार सड़क सुरक्षा (Road Safety) को लेकर लोगों को जागरुक बनाने के लिये भी कई कदम उठा रही है.


    कितने चालान हुए जारी
    नितिन गडकरी के द्वारा संसद में रखी गई जानकारी के अनुसार साल 2021 में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर 1,898.73 करोड़ रुपये के 1.98 करोड़ चालान जारी किये गये थे. वहीं सरकारी आंकड़ों के अनुसार 2021 में रोड रेज और रैश ड्राइविंग के 2,15,328 मामले दर्ज किये गये. वहीं नितिन गडकरी ने कहा कि पहली जनवरी से 15 मार्च 2022 के बीच देश भर में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 40 लाख चालान काटे जा चुके हैं. जिसमें कुल 417 करोड़ रुपये की वसूली होनी है.सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने और ट्रैफिक नियमों को सख्त करने के लिये ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने से लेकर नियम तोड़ने पर सख्त जुर्माने के लिये संसद ने 5 अगस्त 2019 को मोटर व्हीकल (संशोधन) बिल 2019 को मंजूरी दी थी. राष्ट्रपति ने बिल को 9 अगस्त 2019 को मंजूरी दे दी थी.

    ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर नियम हुए सख्त
    सरकार के मुताबिक नये एक्ट के साथ ट्रैफिक से जुड़े नियम सख्त हो गए हैं. और अब ट्रैफिक उल्लंघन के ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं. नितिन गडकरी ने कहा कि मोटर व्हीकल ( अमेन्डमेंट) एक्ट को लागू किये जाने से पहले मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के तहत पहली फरवरी 2017 से 31 अगस्त 2019 के बीच दर्ज हुए मामलों की संख्या 13,872,098 थी. हालांकि मोटर व्हीकल ( अमेन्डमेंट) एक्ट लागू होने के बाद पहली सितंबर 2019 से फरवरी 2022 के बीच दर्ज हुए मामलों की संख्या 48,518,314 रही है. इसके साथ ही केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने सड़क सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को हल करने के लिये जागरुकता, सड़कों और व्हीकल से जुड़ी इंजीनियरिंग, नियमों और इमरजेंसी केयर पर आधारित कई स्तरों की रणनीति तैयार की है.

    Share:

    यूक्रेन से वापस लौटे छात्र जंतर-मंतर पर जुटे, सरकार के सामने रखी भविष्य से जुड़ी समस्या

    Thu Mar 24 , 2022
    नई दिल्ली । यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों (Students returned from Ukraine) ने दिल्ली (Delhi) के जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर पेरेंट्स एसोसिएशन ऑफ युक्रेन एमबीबीएस स्टूडेंट (Parents Association of Ukraine MBBS Student) के बैनर तले जुटकर (Gathered) सरकार के सामने (Before the Government) भविष्य से जुड़ी समस्या (Problem Related to the Future) रखी (Was Placed) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved