img-fluid

महंगाई से आम जनता को मिलेगी कुछ राहत, आज से टमाटर 50 रुपये किलो बेचेगी सरकार

August 02, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । केंद्र सरकार (Central government) के उपभोक्ता मामले विभाग (Department of Consumer Affairs) ने एक अगस्त, 2024 से मूल्य निगरानी के अंतर्गत 16 अतिरिक्त वस्तुओं को शामिल किया है। दैनिक मूल्यों की निगरानी के अंतर्गत पहले से ही 22 वस्तुएं शामिल हैं। अब कुल 38 वस्तुओं के मूल्यों की निगरानी की जाएगी। केन्‍द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रल्हाद वेंकटेश जोशी ने गुरुवार को मूल्य निगरानी प्रणाली मोबाइल ऐप (Price Monitoring System Mobile App) के 4.0 संस्करण की शुरुआत करते हुए कहा कि विभाग 34 राज्यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में 550 केन्‍द्रों से दैनिक कीमतों की मॉनिटरिंग कर रहा है।

विभाग द्वारा निगरानी किया जा रहा मूल्य डाटा सरकार, आरबीआई और विश्लेषकों को उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से जुड़ी मुद्रास्फीति के बारे में नीतिगत निर्णय के लिए अग्रिम जानकारी प्रदान करता है। सूचकांक में इन 38 वस्तुओं का कुल भार लगभग 31 प्रतिशत है, जबकि 22 वस्तुओं का सीपीआई भार 26.5 प्रतिशत है।


दैनिक मूल्य निगरानी के अंतर्गत खाद्य पदार्थों के कवरेज में वृद्धि खाद्य पदार्थों में मूल्य अस्थिरता को स्थिर करने और समग्र मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए नीतिगत उपायों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यह पहल उपभोक्ताओं के लिए आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता और सामर्थ्य के मुद्दों पर ध्यान दिए जाने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

इन 22 वस्तुओं की होती है निगरानी
इनमें चावल, गेहूं, आटा (गेहूं), चना दाल, अरहर दाल, उड़द दाल, मूंग दाल, मसूर दाल, चीनी, दूध, मूंगफली का तेल, सरसों तेल, वनस्पति, सोया तेल, सूरजमुखी तेल, पाम आयल, गुड़गु , चाय, नमक, आलू, प्याज और टमाटर शामिल हैं।

इस सूची में इन्हें स्थान मिला
नई जोड़ी गई 16 वस्तुओं में बाजरा, ज्वार, रागी, सूजी (गेहूं), मैदा (गेहूं), बेसन, घी, मक्खन, बैंगन, अंडा, काली मिर्च, धनिया, जीरा, लाल मिर्च, हल्दी पाउडर और केला शामिल हैं।

सरकार अब 50 रुपये किलो में बेचेगी टमाटर
सरकार आम लोगों को राहत देने के लिए दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों तथा मुंबई के खुदरा बाजारों में सस्ती दर पर टमाटर बेचेगी। टमाटर बिक्री शुक्रवार से 50 रुपये प्रति किलो के भाव पर की जाएगी। अभी इसे 60 रुपये किलो के भाव पर बेचा जा रहा है।

उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने कहा, नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लि. (एनसीसीएफ) मोबाइल वैन के जरिये टमाटर बेच रहा है। दिल्ली में बुधवार को औसत कीमत 70 रुपये प्रति किलो थी। पिछले महीने, टमाटर की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक हो गई थी। खरे ने कहा कि मंत्रालय दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में अपने ‘सफल’ स्टोर के माध्यम से टमाटर बेचने के लिए मदर डेयरी को शामिल करने पर विचार करेगा।

Share:

PNB समेत कई बैंकों ने बढ़ायी ऋण दर, महंगा होगा कार और होम लोन, बढ़ेगी EMI

Fri Aug 2 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) समेत अन्य बैंकों से लिया जाने वाले होम लोन व कार लोन (Home loan and car loan) महंगा होने जा रहा है। इसके साथ ही, जो लोग पहले से इन बैंकों से ऋण लिए हुए हैं तो उनकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved