• img-fluid

    आधी अधूरी तैयारी के साथ शुरू हुए शासकीय स्कूल, कई समस्याएं

  • June 19, 2022

    नर्मदापुरम। शिक्षा विभाग की आधी अधूरी तैयारी के साथ नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया है। पहले दिन कम विद्यार्थी आए लेकिन बच्चों में स्कूल में बच्चों में उत्साह नजर आ रहा था। स्कूल खुलने पर बच्चों में खुशी तो है। लेकिन स्कूलों में सुविधाओं की कमी है। जिससे बच्चों तथा शिक्षकों को परेशानी हो रही है। कोरोना के कारण दो वर्ष बाद जून में समय पर शिक्षा सत्र की विधिवत शुरूआत हो सकी है। शहर के प्राचीन स्कूल बजरिया के भवन की हालत खराब होने के साथ ही वहां पर बिजली का मीटर कटा हुआ है। पूरे स्कूल में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। बच्चों को दूर होटल या अपने घर से पानी लाना पड़ता है। पानी और शौचालयों की व्यवस्था तो अनेक स्कूलों में नहीं है। जो परेशानी का कारण बनी हुई है।


    कट गया मीटर होती है चोरी
    बजरिया स्कूल की प्रधान पाठिका संगीता भलावी ने बताया कि उनके स्कूल के मीटर से लाइट काटे कई महिने हो चुके हैं। गर्मी के दिनों में बिना बिजली के ही पूरा अवकाश बिताया है जिसके कारण दो शिक्षिकाओं की तबियत भी बिगड़ चुकी है। शिक्षिकाओं ने बताया कि शौचालय के गेट चोरी हो गए इतना ही नहीं स्कूल में रखी पुस्तक तथा रजिस्टर तक चोरी हो चुके हैं। नल टूटा पड़ा है नगर पालिका से पानी नहीं आता है।

    तिलक लगाया,माला पहनाई पुस्तकें दी
    पहले दिन बच्चों में खुशी झलक रही थी। कोठी बाजार की शासकीय फूलवती जायसवाल प्राथमिक शाला में कुल दर्ज संख्या 67 है। जिसमें से पहले दिन 21 बच्चे आए। जिनका तिलक लगाने, माला पहनाने के बाद पुस्तक देने के साथ स्वागत किया गया।

    खाने को मिली खीर पुरी
    बजरिया सहित अन्य स्कूलों में पहले दिन बच्चों को मध्यान्ह भोजन के दौरान खीर पुरी खाने को मिली। बजरिया सहित कुछ अन्य स्कूलों में पहले दिन ही मध्यान्ह भोजन बिलंब से आया जिससे बच्चों को भूख लगने लगी थी। बच्चे 10.30 बजे स्कूल आ गए थे और भोजन दो बजे तक आया। बजरिया शाला में कुल 20 बच्चे दर्ज हैं। पहले दिन सिर्फ 6 बच्चे ही आए। यहां पर बच्चों की संख्या कम है। असुविधा के कारण पालक भी बच्चों को प्रवेश नहीं दिलाते है। इस कारण शिक्षिकाएं 3 हैं लेकिन विद्यार्थी सिर्फ 20 ही हैं। जिनमें से पहले दिन ही कम आए। यहां पर प्रधान पाठिका के साथ ही शिक्षिकाओं में अनुराधा झबरे व भाग्यलता वर्मा नियुक्त हैं। उन्होंने बताया कि अंदर से कक्षों की हालत खराब है। छत से मलवा गिरता है जिससे डर लगता है। बरामदे में कक्षा लगाते हैं यहां भी बरसात के दिनों में पानी गिरता है। अब जैसे-तैसे कक्षाएं लगाएंगे।

    Share:

    प्रत्याशियों की सूची की घोषणा होते ही बगावत के स्वर तेज हुए, कुछ ने दी पार्टी छोडऩे की धमकी

    Sun Jun 19 , 2022
    कांग्रेस ने एन वक्त लिस्ट जारी की विदिशा। नगरीय निकाय चुनाव के लिए आवेदन जमा करने के अंतिम दिन शनिवार को भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने प्रत्याशियों के साथ शहर में रैलियां निकालकर अपनी ताकत दिखाई। इधर, प्रत्याशियों की सूची की घोषणा होते ही भाजपा में बगावत के स्वर तेज हो गए। कुछ बागियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved