• img-fluid

    रेडियो और मोबाइल पर चल रहे सरकारी स्कूल

  • July 28, 2020

    • शिक्षा विभाग की गतिविधियों पर वर्चुअल शैक्षिक संवाद में आयुक्त आरएसके ने दी जानकारी

    भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते सभी शैक्षणित संस्थाएं बंद है। ऐसे में सरकार का दावा है कि पढ़ाई का काम रेडियो एवं मोबाइल के जरिए हो रहा है। राज्य शिक्षा केन्द्र, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्रमुख विभागीय गतिविधियों एवं प्राथमिकताओं पर सोमवार को वर्चुअल शैक्षिक संवाद सत्र सम्पन्न हुआ। जिसमें राज्य शिक्षा केन्द्र के आयुक्त लोकेश कुमार जाटव ने यह जानकारी दी। संवाद में लगभग 1,13,000 शिक्षकों एवं अन्य मैदानी सहयोगियों सहित ढाई लाख लोगों द्वारा सहभागिता कर विभागीय गतिविधियों एवं प्राथमिकताओं को समझा और जाना गया।
    इस अवसर पर जाटव ने बताया कि अब पढ़ाई नहीं रुकेगी थीम पर हमारा घर, हमारा विद्यालय कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। जिसमें रेडियो, मोबाइल, टीवी, फेसबुक के माध्यम से कक्षाओं एवं गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। दक्षता, उन्नयन वर्कबुक का वितरण आदि कार्य इस सप्ताह के अंत तक समाप्त किए जाने के निर्देश भी दिए गए। जाटव ने इस दिशा में जिला, ब्लॉक, एवं शिक्षकों के स्तर पर किए जा रहे कार्य की सराहना की।

    डिजिलेप या रेडियो क्लास
    जाटव ने कहा कि रेडियो कक्षाओं के संचालन का मूल उद्देश्य कोरोना संकटकाल में भी विद्यार्थियों को रुटीन टाइम-टेबल एवं कक्षा जैसा माहौल मिले। घर पर रहकर भी स्कूल जाने की अनुभूति के लिये सुबह 10 से दोपहर 1 का समय अकादमिक गतिविधियों के लिये निर्धारित है। माहौल को सहज एवं मनोरंजक बनाने शाम को 5 से 5-30 बजे खेलकूद, कला एवं मनोरंजक गतिविधियों का समावेश किया गया है। शाम 7 से 8 बजे तक का समय कहानी सुनने एवं सुनाने का है। उपरोक्त गतिविधियों का संचालन सोमवार से शनिवार तक किया जाता है और साथ ही शनिवार को 5 से 5: 30 बजे मस्ती की पाठशाला एवं रेडियो बालसभा का आयोजन किया जा रहा है।

    साप्ताहिक शैक्षणिक कैलेंडर के माध्यम से हो रही है पढ़ाई
    दूरस्थ इलाकों के विद्यार्थी जो रेडियो, मोबाइल, टीवी, फेसबुक उपलब्ध न होने के कारण उपरोक्त गतिविधियों से वंचित रह जाते हैं उनके लिए भी आठ सप्ताह का कैलेंडर बनाया गया है। जिसमें प्रतिदिन एवं साप्ताहिक गतिविधियों का विवरण दिया गया है। जिसके आधार पर ऐसे विद्यार्थी ऑफलाइन होते हुए भी सभी गतिविधियों में सम्मिलित हो सकते हैं। एक विशेष अभियान चलाकर इस सप्ताह के अंत तक कैलेंडर एवं पाठ्य सामग्री बच्चों तक पहुँचाने का कार्य किया जाएगा। इसका उद्देश्य दक्षता उन्नयन आधारित गतिविधियों जैसे हिन्दी, गणित की मूलभूत बातों की समझ विकसित करना है। शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन 8 सप्ताह के कार्यक्रम के समापन के बाद सितंबर में किया जाएगा। ऑफलाइन विद्यार्थियों के लिये धार्मिक स्थलों, सामुदायिक भवन, स्कूल आदि में लाउड स्पीकर के माध्यम से भी विभिन्न शैक्षिक प्रसारण सुनाए जा रहे हैं।

    Share:

    मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी में ई-ऑफिस प्रणाली शुरू

    Tue Jul 28 , 2020
    भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल देश की पहली बिजली वितरण कंपनी बन गई है, जिसमें पूरे कंपनी कार्यक्षेत्र के कॉर्पोरेट से लेकर मैदानी दफ्तरों ने ई-ऑफिस प्रणाली से काम करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने निर्णय लिया है कि 27 जुलाई (आज) से एनआईसी ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से ई-फाइल एवं पत्राचार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved