img-fluid

सरकारी स्कूल के अकाउंटेंट ने किया लाखों का खेल

October 02, 2021

  • शिक्षकों के खाते में डाले ज्यादा रुपए, फिर वापस अपने खाते में डलवा लिए

इंदौर। एक अकाउंटेंट (Accountant) ने शिक्षा विभाग (Education Department) को लाखों रुपए का चूना लगाया। प्राचार्य (Principal) ने उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया है। वह पहले भी गबन के मामले में निलंबित (Suspend) हो चुका था।
बाणगंगा पुलिस (Banganga Police) ने बताया कि सांवेर रोड (Sawer Road) स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अरविंद नारायण बांगर (Government Boys Higher Secondary School) की शिकायत पर श्रेणिक जैन (Shrenik Jain) सहायक ग्रेड-2 निवासी नृसिंह बाजार (Narsingh Bazar) के खिलाफ अफरा-तफरी का केस दर्ज हुआ है। श्रेणिक को पहले ही निलंबित कर दिया गया है। उस पर आरोप है कि उसने नए शिक्षकों के खातों में सैलरी का रुपया जानबूझकर ज्यादा डाला। इसके बाद उन्हें कहा कि जो रुपया ज्यादा आया है, उसे चेक के माध्यम से लौटाओ। यह रुपया उसने शासकीय खजाने में जमा नहीं करते हुए खुद के खाते में जमा कर लिया। उसने करीब साढ़े चार लाख का गबन किया। उस पर धारा 420 और 406 के तहत केस दर्ज किया गया है।


Share:

डायरेक्टर की सीलें मिलीं दरियानी के घर, दोनों के कनेक्शन की जांच

Sat Oct 2 , 2021
दोनों लंबे समय तक इंदौर में रहे हैं पदस्थ, एक को लोकायुक्त ने पकड़ा था तो दूसरे पर ईओडब्ल्यू का छापा इंदौर।  देवास (Dewas) के टीएंडसीपी (T&CP) में पदस्थ विजय दरियानी (Vijay Dariani) के इंदौर (Indore)  और देवास (Dewas)  के ठिकानों पर मारे गए छापे में पुलिस को डायरेक्टर अनीता कुरोठे (Anita Kurothe) की सीलें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved