img-fluid

सरकार को मिली राहत, सितम्‍बर में जीएसटी संग्रह रहा 95,480 करोड़ रुपये

  • October 02, 2020

    नई दिल्‍ली। सरकार को एक राहत देने वाली खबर आई है। माल और सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह सितम्‍बर महीने में 95,480 करोड़ रुपये रहा। जीएसटी संग्रह अगस्‍त महीने के 86,449 करोड़ रुपये से बढ़कर 95,480 करोड़ रुपये हो गई है। इस तरह सितम्‍बर में जीएसटी संग्रह 9049 करोड़ रुपये बढ़ा है, जो चालू वित्त वर्ष में अब तक किसी एक महीने में किया गया सबसे ज्‍यादा कलेक्‍शन है। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि जीएसटी का सितम्‍बर में संग्रह इस वित्त वर्ष में उच्चतम स्तर को छू गया।

    वित्‍त मंत्रालय ने जारी बयान में कहा कि सितम्‍बर 2020 का जीएसटी संग्रह पिछले साल के इसी महीने के कुल जीएसटी संग्रह से 4 फीसदी ज्‍यादा है। इस साल सितम्‍बर महीने में सालभर पहले की तुलना में माल के आयात से एकत्र कर 102 फीसदी और घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व संग्रह 105 फीसदी रहा।

    मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि सितम्‍बर 2020 के सकल जीएसटी राजस्व 95,480 करोड़ रुपये रहा। इसमें केंद्रीय जीएसटी 17,741 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 23,131 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 47,484 करोड़ रुपये (माल के आयात से प्राप्त 22,222 करोड़ रुपये समेत) और उपकर 7,124 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 788 करोड़ रुपये सहित) रहा है।

    गौरतलब है कि इससे पहले चालू वित्त वर्ष के दौरान जीएसटी से प्राप्त राजस्व अप्रैल महीने में 32,172 करोड़ रुपये, मई महीने में 62,151 करोड़ रुपये, जून महीने में 90,917 करोड़ रुपये, जुलाई महीने में 87,422 करोड़ रुपये और अगस्त महीने में 86,449 करोड़ रुपये रहा था, जबकि सितम्‍बर में 95,480 करोड़ रुपये रहा।

    मंत्रालय के मुताबिक सरकार ने नियमित निपटान के रूप में एकीकृत जीएसटी से केंद्रीय जीएसटी को 21,260 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी को 16,997 करोड़ रुपये दिए। नियमित निपटान के बाद सितम्‍बर महीने में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा अर्जित कुल राजस्व केंद्रीय जीएसटी के लिए 39,001 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी के लिए 40,128 करोड़ रुपये रहा। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    रिलायंस रिटेल में मुबाडाला करेगी 6247.5 करोड़ रुपये का निवेश

    Fri Oct 2 , 2020
    नई दिल्‍ली। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के रिटेल वेंचर्स, रिलायंस रिटेल लिमिटेड को चौथा बड़ा निवेशक मिल गया है। अबूधाबी की मुबाडाला इन्‍वेस्‍टमेंट कंपनी ने इसमें 6,247.5 करोड़ रुपये के निवेश करने का ऐलान किया है। इस निवेश के जरिए रिलायंस रिटेल में मुबाडाला कंपनी कुल 1.40 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदेगी। ज्ञात हो कि आरआईएल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved