• img-fluid

    अस्पतालों के लिए दौड़ी सरकार, प्रदेश में फिलहाल लॉकडाउन नहीं, युद्ध की तैयारी पूरी

  • December 01, 2021

    – सीएम ने अफसरों से कहा ऑक्सीजन, बेड, दवाइयों का परीक्षण करने निकलो
    – वैक्सीन के लिए घर-घर दस्तक दो
    – सावधानी हर हाल में बरतनी ही होगी
    भोपाल।   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने आज आपदा प्रबंधन कमेटियों (Disaster Management Committees) की बैठक में अफसरों को तल्ख लहजे में कहा है कि वे आज से ही अस्पतालों (Hospitals) में जाकर दवा (Medicine), बेड (Beds) और ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) का परीक्षण करें। यह देखें कि ऑक्सीजन प्लांट ( Oxygen Plant) चल भी रहे हैं या नहीं। मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों (Collectors) से कहा कि मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता सेकंड डोज लगवाना है। इसे लगाना ही होगा। साथ ही जांच भी करवाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे फिलहाल कुछ भी बंद करने के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है।


    मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने अफसरों से कहा कि ऑक्सीजन की क्षमता बढ़ी है, लेकिन आवश्यकता पडऩे पर टैंकरों की व्यवस्था भी रखें। ऑक्सीजन लाइन लीक, शुद्धता का भी परीक्षण करें। हर तरह की तैयारी करके रखें। कोरोना के नए वेरिएंट (New Variants) के लिए नया प्रशिक्षण की जरूरत पड़े तो उसे भी करें। मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे वैक्सीन (Vaccine) के लिए घर-घर दस्तक भी दें। कलेक्टर प्रभारी मंत्रियों (Ministers in charge ) के साथ विस्तार से चर्चा करें। समाजसेवी, धर्मगुरु, एनसीसी, स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं को जोड़ें। पंचायतों की क्राइसेस प्रबंधन टीमों (Disaster Management) को अभी से सक्रिय कर दें। बड़े संकट से उभरकर अर्थव्यवस्था पटरी पर आई थी, इसे फिर से बंद नहीं होने देना है। मुख्यमंत्री खुद आज अस्पतालों का निरीक्षण करने और लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरित करने निकले हैं।

    Share:

    Siddharth Shukla के जन्मदिन से पहले अनाथालय पहुंचीं Shahnaz Gill, फैंस ने कह डाली ये बात

    Wed Dec 1 , 2021
    डेस्क। सिद्धार्थ शुक्ला जो कभी मनोरंजन जगत का जगमगाता चेहरा थे आज सिर्फ एक याद बन कर रह गए हैं। 2 सिंतबर को अचानक सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया था। उनके निधन ने हर किसी को सदमा दे दिया था। सिद्धार्थ ने अपने अभिनय और चार्म से लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved