img-fluid

3000 रुपये हो गेहूं की सरकारी खरीदी: जीतू पटवारी

February 13, 2023

भोपाल: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक बयानों का दौर शुरू हो गया है. मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी (Jitu patwari) ने चुनाव से पहले किसान भाइयों के लिए एक वीडियो जारी करते हुए बड़ा बयान दिया है. वीडियों में उन्होंने कहा कि ”किसान का बेटा हूं, जिन किसानों की मांग शिवराज सरकार से करता हूं, वहीं कमलनाथ से भी करता हूं. किसानों के लिए पार्टी भूल जाता हूं.

गौरतलब है कि हाल ही में शनिवार को जीतू पटवारी ने कहा था कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही भर्ती परीक्षा शुल्क माफ किया जाएगा. वहीं अब उन्होंने किसानों को लेकर बीजेपी सरकार को अपने वादे याद दिलाएं है. साथ ही गेहूं की सरकारी खरीदी 3000/- प्रति क्विंटल करने की मांग कर दी.


जीतू पटवारी ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि किसानों के अन्न से 80 करोड़ लोगों का पेट भर रही भाजपा यह नहीं भूले कि आय नहीं, अब लागत दोगुनी हो गई है. पूर्व मंत्री ने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी का वादा किया था, जो अबतक पूरा नहीं हुआ है. जीतू पटवारी ने कहा कि गेहूं की सरकारी खरीदी 3000/- प्रति क्विंटल होना चाहिए. इससे किसान का घाटा कम होगा और तात्कालिक राहत मिलेगी.

जीतू पटवारी ने न सिर्फ शिवराज सिंह बल्कि कमलनाथ को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं किसान पुत्र के रूप में सरकार से बात कर रहा हूं. मैं यहां विधायक के तौर पर राजनीति नहीं कर रहा हूं. किसानों के अधिकार को लेकर में शिवराज सिंह और कमलनाथ दोनों से बात कर रहा हूं. जब बात किसानों को लेकर करता हूं, तो मैं अपनी पार्टी भूल जाता है.

वहीं किसानों से पहले जीतू पटवारी ने बेरोजगार युवाओं को लेकर भी बड़ा दांव खेला है. पटवारी ने कहा कि यदि प्रदेश में कांग्रेस (Congress) की सरकार बनती है तो प्रदेश के 30 लाख रजिस्टर्ड बेरोजगारों से सरकारी नौकरी में फार्म भरने के लिए शुल्क नहीं लिया जाएगा.

Share:

आजम खान और उनके बेटे को 2 साल की जेल की सजा

Mon Feb 13 , 2023
मुरादाबाद: मुरादाबाद की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (MP-MLA Special Court) ने छजलैट मामले में पूर्व सांसद आजम खान (Former MP Azam Khan) और बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम (MLA Abdullah Azam) को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने इस मामले में आजम खान और उनके बेटे को 2-2 साल जेल की सजा सुनाई है. बता दें कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved