भोपाल। पिछले लंबे अरसे से आंदोलन पर आमादा चयनित शिक्षकों को इसी महीने के अंत में नियुक्ति आदेश मिल सकते हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। मंगलवार को इन चयनित शिक्षकों के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। विभाग इसी का इंतजार कर रहा है।
सुनवाई में जो भी तय होगा, उस लिहाज से विभाग आदेश जारी करेगा। नियुक्ति में ओबीसी कोटे को लेकर आ रही अड़चन के मामले में भी फौरी तौर पर समाधान निकाल लिया गया है। चयनित शिक्षकों ने 5 दिन पहले आयुक्त लोक शिक्षण के दफ्तर में प्रदर्शन किया था। इस दौरान अधिकारियों से बातचीत में इन शिक्षकों ने अपने इरादे भी जाहिर कर दिए थे। शिक्षकों ने सरकार को चेतावनी दी है कि 15 अगस्त तक नियुक्ति आदेश जारी नहीं हुए तो 18 अगस्त को प्रदेशभर के चयनित शिक्षक राजधानी में आकर प्रदर्शन करेंगे। एलाइड सब्जेक्ट वालों को अभी और इंतजार करना होगा। एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी जैसे एलाइड सब्जेक्ट से चयनित शिक्षकों को अभी नियुक्ति के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। इसकी वजह यह है कि दस्तावेजों की वेरिफिकेशन के समय इन्हें होल्ड पर रखा गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved