मुंबई/ठाणे। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण अभी पूरी तरह से शांत नहीं हुआ कि नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) ने फिर लोगों को चिन्ता बढ़ा दी है। ओमिक्रॉन (Omicron Variant) को लेकर दुनिया भर में सतर्कता बरती जा रही है। वहीं ओमिक्रॉन (Omicron Variant) को लेकर भारत में अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) में ठाणे जिले (Thane) के एक वृद्धाश्रम में टीके की दोनों डोज ले चुके 55 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं । इनके अलावा यहां सात अन्य लोग भी संक्रमित हैं और सभी को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में ओमिक्रॉन वेरिएंट की रोकथाम के लिए प्रशासन को खुद हर जरूरी उपाय योजना लागू करे। राज्य प्रशासन को केंद्र सरकार की गाइडलाइन का इंतजार करते नहीं बैठे रहना है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर लॉकडाउन नहीं चाहिए तो लोग कोरोना नियमावली का कठोरता से पालन करें।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को ओमिक्रॉन वेरिएंट के रोकथाम के लिए बुलाई गई बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, टास्क फोर्स के सदस्य व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में ओमिक्रॉन वेरिएंट की रोकथाम के लिए विस्तृत चर्चा की गई।
वहीं राजेश टोपे ने बताया कि अफ्रीकन देशों से विमानों की आवाजाही रुकनी चाहिए। इसके लिए महाराष्ट्र सरकार की ओर से केंद्र सरकार को पत्र लिखा जाएगा। लेकिन महाराष्ट्र के हर एयरपोर्ट पर अफ्रीका से आने वाले यात्रियों की जिनोमिन सिक्वेसिंग जांच की व्यवस्था की गई है। साथ ही अफ्रीका से आने वाले यात्रियों को क्वारंटीन किया जा रहा है। सभी जिलाधिकारियों व सक्षम अधिकारियों को ओमिक्रॉन वेरिएंट की रोकथाम की हर व्यवस्था तत्काल करने का आदेश दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved