अजमेर। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव अजय माकन ने कहा कि राजस्थान में सरकार व संगठन से एक व्यक्ति भी नाराज नहीं है। पैंसठ लोगों ने उनके सम्मुख संवाद कार्यक्रम में अपनी बात रखी है। सभी ने कांग्रेस को सत्ता तक पहुंचाने वाले कार्यकर्ताओं का मान सम्मान बनाए रखने की बात कही है। यह संदेश सकारात्मक है। तीन से चार लोगों ने अलग से बात रखने को कहा है उन्हें भी सुना जाएगा। पर यह कोई बहुत बड़ा मसला नहीं है।
माकन ने अजमेर संभाग में आने वाले कांग्रेस नेताओं की जिलेवार बैठकें में कहा कि अब प्रत्येक माह मंत्री और प्रभारी जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं के बीच जाएंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। गांधी जयंती पर प्रदेश में सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया जाएगा। ।
अजय माकन ने कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी और सरकार के बीच में और बेहतर समन्वय बन सके, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती को प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कामों को जनता के सामने पेश किया जाएगा। उन्होंने हर महीने मंत्री और नेता अपने क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करने की भी राय व्यक्त की। माकन ने विधायकों और कांग्रेस नेताओं से कहा कि हर महीने मंत्री और नेता अपने क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे और उसके उसका फीडबैक यहांं देंगे। इसके साथ ही इस दौरान जनता से संपर्क कर मौके पर ही समस्या का निवारण का प्रयास किया जाएगा। वहीं कुछ लोगों को नहीं बुलाने के सवाल पर माकन ने कहा कि अभी चुनाव नहीं है ऐसे में हॉल की कैपिसिटी के मुताबिक लोगों को बुलाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कोई भी मुझसे अकेला मिलना नहीं चाहता सभी से बात की है सभी की बात पूरी तरह सुनी है। तीन चार लोगों ने जिन्होंने अलग से ही मुलाकात करने को कहा उन्हें समय दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved