• img-fluid

    सरकार का आदेश – कोरोना वैक्सीन लगवाना है तो मोबाइल नंबर को Aadhaar से करें लिंक

  • January 22, 2021

    नई दिल्ली। विश्व स्तर के साथ ही अब देश में भी टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से हो चुकी है. माना जा रहा है की कोरोना वैक्सीन के पहले चरण में 3 करोड़ फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन दी जा रही है. केंद्र सरकार ने वैक्सीन अभियान पर पूरी नजर बनाए रखने के राज्यों से कहा है कि वे लोगों के आधार नंबर को मोबाइल नंबर से लिंक करें ताकि टीकाकरण के लिए SMS भेजने में सुविधा हो. वैक्सीनेशन के लिए आधार का प्रूफ होना बेहद जरूरी है ताकि आपको पहला और दूसरा डोज कब लगा है ये रिकॉर्ड में बना रहे।



    हिंदू बिजनेसलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, अगर आप भी इन दोनों वैक्सीन को लगवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सर्वप्रथम अपने फोन नंबर को आधार कार्ड से लिंक करवाना होगा. कोविड 19 के डेटा मैनेजमेंट और एंपॉवर्ड ग्रुप ऑफ टेक्नोलॉजी के चेयरमैन आरएस शर्मा ने कहा है कि, वैक्सीन किसे, कब और कौन सी लगी है, इसके लिए डिजिटल रिकॉर्ड के हिसाब से आधार जरूरी है.

    शर्मा ने आगे ये भी कहा है कि हम पहले भी ऐसा कर चुके हैं. वहीं आधार कार्ड बनवाने के दौरान भी ऐसा किया जा चुका है. आपका डेटा बिल्कुल सुरक्षित रहेगा. हम दूसरे तरीके से भी रजिस्टर कर सकते हैं लेकिन यहां आधार का ऑप्शन सबसे उचित और बड़ा है.

    निगरानी Co- Win ऐप से की जाएगी
    टीकाकरण प्रक्रिया की निगरानी के लिए, टीकाकरण के लिए पंजीकरण कर चुके या पहले शॉट लेने वाले लोगों पर नज़र रखने के लिए, टीकों के भंडारण की जांच रखने के लिए सरकार ने Co -Win नाम का ऐप बनाया है. ये ऐप एक डिजिटिल प्लेटफॉर्म है जिसे मुफ्त में डाउनलोड कर उपयोग में लाया जा सकता है अपने dose का रिकॉर्ड रखने के लिए।

    5 मॉड्यूल Co- Win में
    Co-WIN App से टीकाकरण की प्रक्रिया, प्रशासनिक क्रियाकलापों, टीकाकरण कर्मियों और उन लोगों के लिए एक मंच की तरह काम करेगा, जिन्हें वैक्सीन लगाई जानी है. कोविन ऐप में 5 मॉड्यूल हैं. पहला प्रशासनिक मॉड्यूल, दूसरा रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल, तीसरा वैक्सीनेशन मॉड्यूल, चौथा लाभान्वित स्वीकृति मॉड्यूल और पांचवां रिपोर्ट मॉड्यूल.



    अस्थायी प्रमाण पत्र देने का नियम हुआ शुरू
    कोरोना वैक्सीन टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए पहली डोज के बाद अस्थायी प्रमाण पत्र देने का नियम शुरू किया गया है. इसके तहत अब तक 8 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को ये प्रमाण पत्र दिया जा चुका है. और तो और Co -Win वेबसाइट से भेजा गया प्रमाण पत्र पूरी तरह से QR कोड से लैस है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ कोरोना को हराने का मूल मंत्र ‘दवाई भी और कड़ाई’ भी इस प्रमाण पत्र में लिखा हुआ है. QRकोड वाले इस प्रमाण पत्र को 28 दिन के लिए अनिवार्य किया गया है. कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद दूसरा प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा, जिसमें लाभार्थी का फोटो लगा होगा..

    Share:

    नगर निगम चुनाव में 'आप' ने ठोकी ताल

    Fri Jan 22 , 2021
    इंदौर में पार्टी भरवा रही प्रत्याशियों से फॉर्म भोपाल। मप्र में जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी अब नगरीय निकाय चुनाव में पूरे दमखम से उतरने की तैयारी में है। प्रदेश के सबसे बड़े नगरीय निकाय इंदौर में पार्टी ने प्रत्याशी चयन के लिए दिल्ली से दो पर्यवेक्षक भेजे हैं।ये टिकट मांगने वाले दावेदारों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved