img-fluid

सरकार ने प्याज के निर्यात पर लगा प्रतिबंध हटाया, एक जनवरी से हो सकेगा एक्सपोर्ट

December 29, 2020

ई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया है। अब आगामी एक जनवरी से सभी वेराइटी के प्याज एक्सपोर्ट हो सकेंगे। दरअसल, सितंबर में कीमतें बढ़ने के कारण सरकर ने निर्यात पर पाबंदी लगा दी थी, लेकिन अब प्याज की कीमतें सामान्य हो गई हैं और नया प्याज भी बाजार में आ चुका है। इसी को देखते हुए यह प्रतिबंध हटाया गया है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने एक सूचना में कहा कि सभी वेराइटी के प्याज का निर्यात 1 जनवरी 2021 के प्रभाव से खोल दिया गया है। वाणिज्य मंत्रालय का विभाग DGFT आयात और निर्यात से जुड़े मामले को देखता है। गौरतलब है कि इस महीने के शुरू में सरकार ने प्याज के आयात से जुड़े नियमों में दी गई ढील की अवधि को डेढ़ महीने आगे बढ़ाकर अगले साल 31 जनवरी तक कर दिया था। आयात में इसलिए ढील दी गई थी ताकि प्याज की घरेलू आपूर्ति बढ़े और कीमत में गिरावट आए।

नई फसल आने से घट रही कीमत
देश के कुछ हिस्सों में प्याज की नई फसल आने से उन जगहों पर प्याज की कीमतों में कुछ हद तक गिरावट देखी गई है। उदाहरण के लिए गुरुवार को दिल्ली में प्याज की कीमत 40 रुपए प्रति किलोग्राम भाव के नीचे थी। अक्टूबर में प्याज का भाव 65-70 रुपए प्रति किलोग्राम चल रहा था।

Share:

कोरोना के नए स्ट्रेन के चलते सिडनी की बजाय मेलबर्न में हो सकता है तीसरा टेस्ट

Tue Dec 29 , 2020
नई दिल्ली। कोरोना के नए स्ट्रेन के बढ़ते मामलों की वजह से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट सिडनी की बजाय मेलबर्न में ही खेला जा सकता है। कोरोना की वजह से न्यू साउथ वेल्स सरकार ने बॉर्डर सील कर दिए हैं। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से खेला जाना है। सिडनी में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved