• img-fluid

    सरकार योगी की, टीम 2024 की!… UP में ये हो सकता है पर्यवेक्षक अमित शाह का रोल

  • March 15, 2022


    लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चुनाव के बाद अब सरकार गठन की जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दी गई है. बीजेपी ने अमित शाह और झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास को यूपी का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. ऐसे में अमित शाह सिर्फ विधायक दल के नेताओं का चुनाव ही नहीं बल्कि 2024 के सियासी पिच के लिए योगी टीम का भी गठन करने में अहम रोल अदा करेंगे.

    दरअसल, यूपी में बीजेपी के सियासी वनवास को खत्म करने में अमित शाह की अहम भूमिका रही है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कमल खिलाने का जिम्मा अमित शाह ने निभाया था, जिस पर पिच पर 2022 के चुनाव में सीएम योगी ने जबरदस्त तरीके से पारी खेली. इसी का नतीजा है कि बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ इतिहास रचने में कामयाब रही. अमित शाह को 2024 के लिए सियासी जमीन तैयार करने के लिए जातीय और क्षेत्रीय समीकरण को देखते हुए टीम गठन करने का जिम्मा सौंपा गया है.

    तीनों कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन का यूपी चुनाव में असर डालने के भरपूर प्रयास के बावजूद पश्चिम यूपी में बीजेपी का प्रदर्शन उम्मीद से कहीं बेहतर रहा. बुंदेलखंड और अवध में भगवा खेमा फिर मजबूत रहा, जबकि काशी और गोरखपुर की सभी सीटें जीतने के बावजूद बाकी पूर्वी उत्तर प्रदेश में सपा मजबूत नजर आई. ऐसे में तमाम आशंकाओं और विरोधी प्रयासों को नजरअंदाज कर बीजेपी के साथ आए तमाम समुदाय को भाजपा खुश करना चाहेगी. बड़ी जीत दिलाने वाले में अन्य पिछड़ा वर्ग प्रदेश में सबसे बड़ी ताकत हैं तो इस बार दलित ने भी भाजपा का खूब दमखम बढ़ाया है.

    यूपी में बीजेपी के विधायक दल के नेता के लिए योगी आदित्यनाथ का नाम लगभग तय है. बीजेपी सीएम योगी के चेहरे पर ही चुनाव मैदान में उतरी थी और 273 सीटों से साथ एतिहासिक जीत दर्ज की है. ऐसे में सीएम योगी का विधायक दल का नेता चुना जाना तय माना जा रहा है. बीजेपी के विधायक दल की बैठक में नेता का चुनाव औपचारिकता भर है.

    डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भले ही सिराथू सीट से विधानसभा चुनाव हार गए हों, लेकिन उनका सियासी कद बीजेपी में कम नहीं होगा. केशव मौर्य को सियासी तौर पर बढ़ाने में अमित शाह की अहम भूमिका रही है. शाह के पर्यवेक्षक बनने के बाद माना जा रहा की केशव मौर्य को सियासी तौर पर अहमियत दी जाएगी और उन्हें ओबीसी नेता के तौर पर मुख्यरूप से रखा जाएगा. 2017 में केशव मौर्य को डिप्टी सीएम बनाया गया था. इस पद पर उन्हें योगी सरकार में दोबारा से बरकरार रखा जा सकता है. सूत्रों की मानें तो ऐसे में केशव मौर्य खुद डिप्टी सीएम नहीं बनना चाहेंगे तो उत्तर प्रदेश अध्यक्ष की कमान दोबारा से सौंपी जा सकती है.


    बीजेपी ने अमित शाह को यूपी का पर्यवेक्षक बनाया हैं, जिसके चलते माना जा रहा है कि वो कई ऐसे फैसले लेंगे जो सरप्राइज करने वाले होंगे. माना जा रहा है कि इस बार कई बड़े नेताओं को मंत्रिमंडल से छुट्टी हो सकती है तो पार्टी संगठन के कई नेताओं को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो यह फैसला अमित शाह लेंगे तो पार्टी में कोई विरोध के सुर नहीं उठा सकेगा. योगी कैबिनेट में कई ऐसे चेहरे लाए जा सकते हैं जो आश्चर्यचकित करने वाले होंगे. योगी मंत्रिमंडल के गठन से सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास का संदेश देना लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से बहुत जरूरी माना जा रहा है.

    यूपी में मिली जीत के जरिए अब बीजेपी 2024 की सियासी पिच तैयार करना चाहती है. ऐसे में अमित शाह पर्यवेक्षक के तौर पर योगी टीम गठन करेंगे, जिसके जरिए जातीय और क्षेत्रीय समीकरण को साधना चाहेंगे. खासकर जहां पर जनता ने भरपूर समर्थन दिया है, वहां के विधायकों को मंत्रिमंडल में प्राथमिकता देकर लोकसभा चुनाव के लिए सहेजे रखा जाए. वहीं, जहां पार्टी को ज्यादा संघर्ष करना पड़ा है, वहां स्थिति को बेहतर करने के लिए विधायकों को मंत्री बनाकर सकारात्मक संदेश देने की रणनीति है. क्षेत्र के साथ ही यही दृष्टिकोण जातियों के समीकरण पर भी है. सूत्रों की मानें तो ऐसे में किसे योगी टीम में शामिल करना है और किसे नहीं, ये तमाम फैसले शाह लेंगे.

    बीजेपी जिस सोशल इंजीनियरिंग के दम पर यूपी में एक के बाद एक जीत दर्ज कर रही है, वो सियासी आधार पार्टी अध्यक्ष रहते हुए अमित शाह ने रखा था. शाह ने ओबीसी के जातीय आधार वाले दलों के साथ गठबंधन किया, जिसमें निषाद पार्टी और अपना दल (एस) शामिल है. इन दोनों ही सहयोगी दलों की सीटें बढ़ी हैं. ऐसे में सूबे की सत्ता में दोनों ही सहयोगी दलों के प्रतिनिधित्व कितना और किस आधार पर हो, इसका भी फैसला होना है.

    योगी कैबिनेट में निषाद पार्टी और अपना दल (एस) कोटे से कितने और किसे मंत्री बनाया जाना है, ये फैसला केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को करना होगा, क्योंकि सहयोगी दल अपने तमाम फैसले अमित शाह के ऊपर डालते रहते हैं. ऐसे में ये फैसला प्रदेश स्तर के नेता या दूसरे नेता के लिए आसान नहीं हो सकता था. इसीलिए अमित शाह पर्यवेक्षक के तौर पर जो फैसला लेंगे, उस पर फिर किसी को एतराज नहीं होगा. वहीं, दूसरे राज्यों में ऐसी स्थिति नहीं है, जहां पर सहयोगी दलों की कोई भूमिका हो.

    Share:

    MP: फिर निकला किसान कर्ज माफी का जिन्न, अब डिफाल्टर किसानों का ब्याज भरेगी सरकार

    Tue Mar 15 , 2022
    भोपाल: किसान कर्ज माफी का सियासी जिन्न एक बार फिर बाहर निकला है. मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डिफाल्टर किसानों को ब्याज से राहत देने का ऐलान किया. सत्र को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रदेश के डिफाल्टर किसानों का ब्याज सरकार भरेगी. सदन को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved