• img-fluid

    रेमडेसिविर की 4.50 लाख शीशी आयात करेगी भारत सरकार, आज 75,000 डोज आने की उम्मीद

  • April 30, 2021

    नई दिल्‍ली। भारत सरकार ने एंटी वायरल इंजेक्शन रेमडेसिविर की 4.5 लाख शीशी मंगाने के लिए आर्डर दिया है, जिसमें से 75,000 शीशियों की पहली खेप शुक्रवार को भारत पहुंच जाने की उम्मीद है। रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी है। मंत्रालय ने कहा है कि देश में इस दवा की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने रेमडेसिविर का आयात करना शुरू किया है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के साथ रेमडेसिविर की मांग कई गुना बढ़ गई है। पिछले साल से ही इसका इस्तेमाल कोविड-19 संक्रमण के इलाज में किया जा रहा है।

    मंत्रालय ने कहा है कि सरकारी कंपनी HLL लाइफकेयर लिमिटेड ने 4.5 रेमडेसिविर की डोज के लिए अमेरिका की कंपनी मैसर्स गिलिएड साइंसिज इंक और मिस्र की दवा कंपनी मैसर्स इवा फार्मा को आर्डर दिया है। बयान के मुताबिक, यह माना जा रहा है कि गिलिएड साइंसिज अगले एक से दो दिन के भीतर 75,000 से लेकर 1 लाख डोज भारत भेज देगी। इसके बाद 15 मई या उससे पहले एक लाख और इजेंक्शन की शीशियां भारत पहुंच जाएंगी।

    मंत्रालय ने कहा कि इवा फर्मा शुरुआत में 10,000 डोज भेजेगी और उसके बाद हर 15 दिन में जुलाई तक 50 हजार शीशियां भेजती रहेगी। सरकार ने बढ़ती मांग को देखते हुए देश में भी रेमडेसिविर के उत्पादन में तेजी कर दी है। मंत्रालय ने बताया, “27 अप्रैल को, 7 लाइसेंस्ड घरेलू निर्माताओं की उत्पादन क्षमता 38 लाख से 1.03 करोड़ प्रति महीने कर दी गई है। पिछले 7 दिनों में (21-28 अप्रैल) दवा कंपनियों के द्वारा 13.73 लाख रेमडेसिविर का देश भर में सप्लाई किया गया।”

    इससे पहले गुरुवार को विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा था कि भारत, मिस्र से रेमडेसिविर की 4,00,000 डोज खरीदने की दिशा में काम कर रहा है। इसके अलावा संयुक्त अरब अमीरात (UAE), बांग्लादेश और उज्बेकिस्तान में भी रेमडेसिविर के स्टाक मौजूद हैं और इनसे सम्पर्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि भारत में रेमडेसिविर की 67,000 डोज का निर्माण प्रतिदिन हो रहा है और हमारी प्रतिदिन की जरूरत 2-3 लाख खुराक है। हम उत्पादन को बढ़ाकर 3-4 लाख खुराक प्रतिदिन करने की कोशिश कर रहे हैं।

    रेमडेसिविर की बढ़ती मांग को देखते हुए इसी महीने भारत सरकार ने इंजेक्शन और इसकी सक्रिय दवा सामग्री (API) के निर्यात पर स्थिति में सुधार होने तक रोक लगा दी थी। रेमडेसिविर एक एंटीवायरल इंजेक्शन है जिसे वायरस को फैलने से रोकने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में रेमडेसिविर को खासकर उन वयस्क मरीजों के लिए महत्वपूर्ण एंटी-वायरल दवा माना जाता है, जो स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं।

    Share:

    ‘मजदूर दिवस’: जिसके कंधों पर विश्व उन्नति का दारोमदार

    Fri Apr 30 , 2021
      श्रमिक दिवस (1 मई) पर विशेष योगेश कुमार गोयल 01 मई का दिन प्रतिवर्ष ‘अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस’ अथवा ‘मजदूर दिवस’ के रूप में मनाया जाता है, जिसे ‘मई दिवस’ भी कहा जाता है। यह दिवस समाज के उस वर्ग के नाम किया गया है, जिसके कंधों पर सही मायनों में विश्व की उन्नति का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved