सीतामढ़ी: बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी जिले (Sitamarhi District) से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) की पार्टी जनसुराज के नेताओं के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार के सीतामढ़ी के डुमरा थाना पुलिस (Dumra Police Station) ने गुप्त सूचना के आधार पर शंकर चौक से एक लग्जरी कार (Luxury Car) से पैसों से भरा बैग (Bag Full of Money) के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए लोग जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. वहीं जिस वाहन से पैसे से भरा बैग बरामद किया गया है उसपर भारत सरकार लिखा हुआ है.
बता दें, सीतामढ़ी में तिरहुत स्नातक निर्वाचन का उप चुनाव हो रहा है जिसको लेकर 5 दिसंबर को मतदान होना है. हिरासत में लिए गए लोगों पर वोटरों को चुनाव को पैसा बांटने का आरोप लग रहा है. जन सुराज पार्टी से मुजफ्फरपुर के रहने वाले विनायक गौतम प्रत्याशी हैं. जन सुराज पार्टी के सुप्रीमो प्रशांत किशोर अपने उम्मीदवार के पक्ष में लगातार सीतामढ़ी शिवहर मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले में कैंपेन चला रहे थे.
बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने कई सभाएं की और अपने उम्मीदवार को जीताने को लेकर मतदाताओं से अपील की. पुलिस की इस कार्रवाई को SP मनोज तिवारी के निर्देश पर अंजाम दिया गया है. दरअसल SP को गुप्त सूचना मिली थी कि एक लग्जरी कार में बैठे लोग मतदाताओं के बीच पैसे बांट रहे हैं. इस कार्रवाई में पुलिस ने नोटों से भरे बैग के अलावा पंपलेट ,चुनाव प्रचार सामग्री समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार कार से 152000 रुपये बरामद किए गए हैं. वहीं इस मामले को लेकर थाने में केस भी दर्ज कर दिया गया है.
वहीं जिस कार को पुलिस ने जब्त किया है वो कार झारखंड के किसी बड़े अधिकारी का है. हालांकि अब तक उस अधिकारी का नाम पुलिस ने साझा नहीं किया है. गौरतलब है कि तिरहुत स्नातक निर्वाचन उप चुनाव चार जिलों को मिलाकर होता है, जिसमे स्नातक लोग मतदाता होते हैं. सीतामढ़ी शिवहर वैशाली और मुजफ्फरपुर इन चार जिलों में इस उप चुनाव को लेकर पांच दिसंबर को वोटिंग होना है. देवेश चंद्र ठाकुर के जेडीयू सांसद बन जाने के बाद यह सीट खाली हो गयी थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved