नई दिल्ली: भारत में 15 दिसंबर से नियमित रूप से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू हो सकती हैं, यह जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से दी गई है. कोरोना के चलते अभी तक सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें(international flights) रद्द चल रही हैं. बुधवार को ही नागरिक उड्डयन (civil Aviation) सचिव राजीव बंसल ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं के बहुत जल्द सामान्य होने की उम्मीद है.
इतने देशों के साथ ‘एयर बबल’ समझौता
कोविड-19 महामारी के कारण पिछले साल मार्च के बाद से भारत में आने वाली और यहां से जाने वाली अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाएं बंद चल रही हैं. हाल ही में यह रोक बढ़ाई गई थी. अभी भारत ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन के लिए 25 से अधिक देशों के साथ ‘एयर बबल’ समझौता किया है. ‘एयर बबल’ समझौता दो देशों के बीच उड़ान सेवाओं को फिर से शुरू करने की एक अस्थायी व्यवस्था है. द्विपक्षीय ‘एयर बबल’ समझौते के तहत, दोनों देशों की एयरलाइंस कुछ शर्तों के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित कर सकती हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved