विदिशा। शनिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकतार्ओं ने विवेकानंद की मूर्ति के सामने धरना प्रदर्शन कर गुजरात में विगत दिनों हुए जहरीले अबैध शराब कांड से मारे 75 लोगों तथा 150 से ज्यादा लोगों के अस्पताल में भर्ती होने से आक्रोशित होकर जोरदार नारे लगाते हुए गुजरात सरकार को बर्खास्त कर दोषी अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दायर करने की मांग की है। प्रदेश उपाध्यक्ष भगवत सिंह राजपूत ने कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब गुजरात में पूर्ण नशाबंदी है तो फिर बहां शराब कैसे बिक रही है उन्होने गुजरात सरकार पर मिलीभगत से इस कारोबार को करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि इस अबैध धंधे में वहां के सत्तारूढ़ नेता,अधिकारी व शराब माफियाओं के मेलजोल से सरकार को 15 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है। गुजरात में हुई इन मौतों के लिए वहां की सरकार जिम्मेदार है महामहिम राष्ट्रपति महोदय इस सरकार को तुरंत बर्खास्त करें।
राजपूत ने कहा कि हमारी पार्टी के सांसद पिछले 2 दिनों से संसद परिसर में गांधी की मूर्ती के सामने जहरीली शराब कांड के विरोध में धरना दे रहे है। जिला अध्यक्ष नवीन शर्मा ने कहा कि शराब के अबैध धंधे विदिशा में भी खुले रूप से चल रहे हैं जो कि यहां के भाजपा नेता तथा प्रशासन की मिलीभगत से फलफूल रहे हैं । गली गली में न सिर्फ शराब बल्कि स्मेक,हेरोइन, तथा ब्राउन शुगर अबैध रूप से बिक रही है प्रशासन ने यदी इस पर रोक नहीं लगाई तो आम आदमी पार्टी की विदिशा इकाई विरोध में उग्र प्रदर्शन करेगी। धरने के बाद राष्ट:पति के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्टर को सौंपकर गुजरात सरकार की बर्खास्तगी तथा दोषी अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा चलाने की माँग की गई। इस मौके पर प्रकाश पाठक, नरेंद्र यादव,प्रमोद शर्मा, अनिल जैन, वाल्मीकि, आनंद ठाकरे,राजेश तामेस्वरी,बलवीर यादव,सब्बुगौरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं लटेरी से ब्रजेश धाकड़ के नेतृत्व में 34 नए कार्यकतार्ओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved