• img-fluid

    ऑस्ट्रेलिया सरकार का नया कानून, अब गूगल और फेसबुक पर खबरें डालने के लिए देने होंगे पैसे

    December 10, 2020

    सिडनी । सोशल मीडिया की वजह से दुनिया भर में खबरों तक लोगों की पहुंच आसान हो गई है। लेकिन अब गूगल और फेसबुक पर खबरों को प्रकाशित करने के लिए कंपनियों को पैसे देने पड़ेंगे।

    दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में सरकार एक ऐसा प्रस्ताव लाई है, जिसके तहत गूगल और फेसबुक पर खबरें डालने के लिए कंपनियों को भुगतान करना पड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया की सरकार का कहना है कि यह दुनिया का पहला कानून है, इसके तहत ऑनलाइन विज्ञापन बाजार में सबको समान मुकाबले का मौका मिलेगा।

    प्रस्तावित कानून मसौदे का नाम ‘समाचार मीडिया अनिवार्य मोलतोल संहिता’ (मीडिया बार्गेनिंग कोड) है। वहीं, फेसबुक ने कहा है कि कानून इंटरनेट की गतिशीलता को गलत बताता है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने जो कानून तैयार किया है उसके तहत गूगल और फेसबुक को देश में पत्रकारिता या समाचार से जुड़ी गतिविधियों के लिए भुगतान करने को बाध्य किया जाएगा।

    वित्त मंत्री जोश फ्राइडेनबर्ग ने एक बयान में कहा, कानून यह सुनिश्चित करेगा कि ऑस्ट्रेलिया में सार्वजनिक हित पत्रकारिता को बनाए रखने में मदद करने के लिए समाचार मीडिया कारोबार को उनके द्वारा दी गई सामग्री का उचित भुगतान हो।

    फेसबुक-गूगल ने पहले ही जताया विरोध
    वित्त मंत्री ने कहा कि मीडिया जगत में दुनिया भर के लिए एक बड़ा परिवर्तन है। इस साल जुलाई में एक प्रस्ताव तैयार किया गया था। लेकिन अब उसमें कुछ परिवर्तन किया गया है। जिस पर चर्चा के लिए बुधवार को संसद में पेश किया जाएगा।

    इन संशोधनों को मीडिया प्लेटफॉर्म और ऑस्ट्रेलिया के मीडिया संगठनों से बातचीत करने के बाद किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ऑनलाइन विज्ञापनों पर गूगल का 53 फीसदी और फेसबुक का 23 फीसदी हिस्सा है।

    Share:

    Piaggio कंपनी अपना नया Aprilia SXR 160 मैक्सी दमदार स्कूटर जल्‍द हो सकता है लांच

    Thu Dec 10 , 2020
    दोस्‍तों आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में दो पहिया वाहन कंपनिया स्‍कूटर में एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ लांच कर रही है । इटैलियन प्रीमियम स्कूटर निर्माता कंपनी Piaggio भारत में दिसंबर 2020 के आखिरी सप्ताह में अपने अपकमिंग स्कूटर Aprilia SXR 160 को लॉन्च करने की तैयारी कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved