• img-fluid

    सरकार 12 अक्टूबर से फिर दे रही सस्‍ता सोना खरीदने का मौका

  • October 10, 2020

    नई दिल्‍ली। दिवाली से पहले सरकार एक बार फिर आपके लिए सस्‍ता सोना खरीदने का मौका दे रही है। दरअसल सरकार सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड स्‍कीम के तहत सातवीं सीरीज जारी करने जा रही है। इस स्‍कीम के तहत 12 अक्‍टूबर से सस्‍ता सोना खरीदा जा सकता है।

    सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड का सब्सक्रिप्शन 12 से 16 अक्टूबर के बीच लिया जा सकता है। वहीं इस स्‍कीम के तहत सस्‍ता सोना खरीदने के लिए सेटलमेंट की तारीख 20 अक्टूबर है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की सहमति के बाद जो निवेशक ऑनलाइन सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदेंगे उन्हें 50 रुपये की छूट मिलेगी लेकिन इसके लिए पेमेंट ऑनलाइन करना होगा।

    बॉन्‍ड का मूल्य 5,051 रुपये प्रति ग्राम

    आरबीआई ने जारी एक बयान में कहा है कि सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड का मूल्य 5,051 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। इसे ऑनलाइन खरीदने वालों के लिए कीमत 5,001 रुपये प्रति ग्राम होगी। इससे पहले सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड सीरीज-6 की इश्‍यू प्राइस 5,117 रुपये प्रति ग्राम थी, जिसकी सबक्रिप्शन 31 अगस्त से 4 सितम्‍बर तक खुला था। उल्‍लेखनीय है कि सरकार की ओर से रिजर्व बैंक द्वारा सॉवरेन गोल्ड बांड जारी किए जाते हैं। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    निजी टीवी चैनलों के लिए एडवाइजरी जारी, किसी की मानहानि करने वाली खबरों का प्रसारण न हो

    Sat Oct 10 , 2020
    नई दिल्ली । केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने शुक्रवार को निजी टीवी चैनलों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि केबल टेलीविजन नेटवर्क (विनियमन) अधिनियम, 1995 के तहत किसी भी कार्यक्रम में आधे सच्चे और आधारहीन तथ्यों या किसी की मानहानि करने वाली सामग्री का प्रसारण नहीं होना चाहिए। मुंबई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved