नई दिल्ली । संसद में पेगासस जासूसी को लेकर गतिरोध के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को एक बार फिर सरकार (Government) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह पेगासस, किसान आंदोलन, महंगाई जैसे राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों (Issues of national importance) पर चर्चा नहीं कर रही है (Not to Discuss) और विपक्ष को काम करने नहीं दे रही है।
हिंदी में एक ट्वीट में, राहुल गांधी ने कहा, “हमारे लोकतंत्र की नींव यह है कि सांसद लोगों की आवाज बनें और राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करें।”
“मोदी सरकार विपक्ष को अपना काम नहीं करने दे रही है। संसद का अधिक समय बर्बाद न करें, महंगाई, किसानों के मुद्दे और पेगासस पर चर्चा होने दें।” पेगासस मुद्दे पर संसद को बार-बार स्थगित करना पड़ा है।
राहुल गांधी ने सरकार पर संसद में विपक्ष की आवाज को दबाने का आरोप लगाया और कहा कि विपक्ष ने देश के लोगों के खिलाफ पेगासस हथियार का इस्तेमाल किया है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन में पेगासस हथियार डाला है जिसका इस्तेमाल भारत के लोकतंत्र की आत्मा को चोट पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved