• img-fluid

    सरकार पर भरोसा नहीं, जनता के दरबार में जायेंगे : दिलीप

  • July 15, 2020

    कोलकाता। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर अब भरोसा नहीं है। भाजपा जनता के दरबार में जायेगी। उत्तर बंगाल का बंद पूरी तरह सफल रहा है। विरोध करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया।

    उत्तर दिनाजपुर के विधायक की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए घोष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट पहले से ही तैयार किया हुआ था, जो कि अब जारी कर दिया गया। पुलिस हत्या को आत्महत्या करार दे रही है। तृणमूल कांग्रेस के भाजपा पर मृत देह को लेकर राजनीति करने का आरोप को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अभी तक मृत देह पर ही राजनीति करती आयी है। उन्होंने कहा कि इस सरकार पर जनता का विश्वास नहीं है। वे लोग प्रजातांत्रिक तरीके से इसका विरोध करेंगे और जनता के दरबार में जायेंगे।

    उन्होंने कहा कि जब विधायक का जीवन सुरक्षित नहीं है, फिर आम लोगों का जीवन कैसे सुरक्षित रहेगा? कई मामले में वे लोग उच्च न्यायालय भी गये थे, लेकिन वहां से भी निराशा हाथ लगी है। उत्तर दिनाजपुर के विधायक की मौत के मामले में भाजपा सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकती है। उन्होंने कहा कि विधायक की हत्या इसलिए की गयी, क्योंकि राजवंशी समाज में उनका विशेष स्थान था। इसमें तृणमूल युवा नेता के शामिल होने की उन्होंने आशंका जतायी। घोष ने बताया कि मंगलवार को प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत प्रशिक्षण को लेकर के विभिन्न प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक की है। उस बैठक में वह भी शामिल हुए। (एजेन्सी, हि.स.)

    Share:

    हमने खेल के हर पहलू पर अपना दबदबा बनाया : एंटोनियो कोंटे

    Wed Jul 15 , 2020
    मिलान। सेरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में टोरिनो पर 3-1 से मिली जीत पर खुशी जताते हुए इंटर मिलान के मैनेजर एंटोनियो कोंटे ने कहा कि उनके क्लब ने खेल के हर पहलू पर अपना दबदबा बनाया। क्लब की आधिकारिक वेबसाइट ने कोंटे के हवाले से कहा, “मुझे लगता है कि लड़कों ने खेल की शुरुआत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved