भोपाल। प्रदेश में सड़कों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक सड़कों को ठीक करने के निर्देश दे चुके हैं, सड़कों की स्थिति में ज्यादा सुधार तो नहीं हुआ है, लेकिन अब सड़कों को लेकर सरकार के दो मंत्री आमने-सामने आ गए हैं। दो दिन पहले लोक निर्माण विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा था कि फिलहाल फंड की कमी है। इसके जवाब में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि फंड की कमी नहीं है। खास बात यह है कि दोनों मंत्री सागर जिले से हैं और आपस में टकराने से बचते रहे हैं।
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह के बयान पर सवाल इसलिए उठ रहे हैं कि फंड की कमी नहीं होती तो भोपाल नगर निगम की आर्थिक हालत इतनी खराब नहीं होती कि बिजल बिल जमा नहीं होने पर भोपाल की सड़कों पर अंधेरा पसरा रहे। प्रदेश की अन्य निकायों की हालत ठप पड़ी है। राजधानी भोपाल ही नहीं अन्य शहरों की सड़कें भी गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। गोपाल भार्गव के सड़कों के लिए फंड नहीं होने के बयान दो दिन बाद नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के बयान पर कहा कि मुझे जानकारी है कि जहां पर भी जितने बजट की जरूरत है, उतना सरकार के पास उपलब्ध है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved