img-fluid

सरकार के मंत्री ने आदिवासियों के भगवान को बताया ‘लुटेरा’

November 30, 2021

  • बड़बोले कृषि मंत्री कमल पटेल ने मुख्यमंत्री को बताया टंट्या भील का अवतार

भोपाल। भाजपा संगठन और सरकार ने दो दिन पहले आदिवासी मंत्री बिसाहूलाल सिंह से महिलाओं को लेकर विवादित बयान देने पर न सिर्फ सार्वजनिक तौर पर माफी मंगवाई, बल्कि मंत्री को चेतावनी भी दी। यह मामला ठंडा नहीं हुआ उससे पहले मप्र सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल ने आदिवासियों के भगवान के रूप में पूजने जा रही क्रांतिकारी टंट्या मामा को लुटेरा बता दिया है। कमल पटेल यहीं नहीं रुके उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टंट्या मामा का अवतार बता दिया। कहा कि जिस तरह से टट्या मामा अंगे्रजों को लूटकर गरीब कन्याओं का विवाह करवाते थे, उसी तरह मुख्यमंत्री अमीरों से टैक्स वसूलकर गरीबों की सेवा करते हैं। दोनों की कायशैली एक जैसी है।



कृषि मंत्री कमल पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को क्रांतिकारी टंट्या भील का पुनर्जन्म बताया है। उनका कहना है कि टंट्या मामा का पुनर्जन्म शिवराज सिंह के रूप में हुआ है। दोनों की कायशैली एक जैसी है। हालांकि पटेल के इस बयान पर मप्र भाजपा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। पार्टी की ओर से सभी प्रवक्ता को इस संबंध में मुंह बंद रखने को कहा गया है। भाजपा को डर है कि कहीं टंट्या मामा को लुटेरा बताने पर आदिवासी समाज में आक्रोश न पनपने लगे। हालांकि पटेल के बयान पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने टंट्या मामा की तुलना मुख्यमंत्री से करने पर मांगी मांगने की है।

टंटा न करा दे मंत्री का बयान
आगामी चुनाव को देखते हुए भाजपा इन दिनों आदिवासियों को साधने में जुटी है। इसके लिए हाल में बिरसा मुंडा जयंती पर राजधानी में बड़ा आयेाजन किया गया। अब क्रांतिक्रारी टंट्या भील के जन्मदिन पर भी यात्रा निकाली जा रही है। इसके लिए भाजपा नेता आदिवासी जिलों का लगातार प्रवास कर रहे हैं। टंट्या भील की जन्मस्थली खंडवा से कलश माटी यात्रा निकाली गई। यह यात्रा सोमवार को भीकनगांव पहुंची। यहां सभा में मंत्री पटेल ने यह बयान दिया। जननायक टंट्या भील गौरव कलश यात्रा की शुरुआत शनिवार को पंधाना के गांव बडौदा अहीर स्थित उनकी जन्मस्थली से हुई थी। यहां से गौरव यात्रा पूरा निमाड़ भ्रमण कर 4 दिसंबर को पातालपानी पहुंचेगी।

पातालपानी में होगा बड़ा आयोजन
4 दिसंबर को टंट्या भील की गौरव यात्रा इंदौर के पास पातालपानी पहुंचेगी। जहां बड़ा आयेाजन होगा। इस आयोजन में क्षेत्र के सभी बड़े आदिवासी नेता पहुंचेंगे। साथ ही टंट्या भील के परिवार के लोग भी शामिल होंगे। इस आयोजन की तैयारियां बड़े जोर-शोर से चल रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को इंदौर में संगठन के नेताओं के साथ इसको लेकर मंथन किया। इससे पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पातालपानी में होने वाले आयेाजन की तैयारियेां का मंथन किया था।

पटेल के विरोध में उतरी जयस
कमल पटेल के बयान में विरोध में जय आदिवासी युवा संगठन(जयस) भी विरोध में उतर आया है। जयस के नेता एवं कांग्रेस विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने कहा कि पटेल ने टंट्या मामा को लुटेरा बताकर पूरे आदिवासी समाज का अपमान किया है। इसके लिए कमल पटेल को सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहिए। यदि ऐसा नहीं किया तो आदिवासी समाज सड़क पर उतरेगा।

Share:

6 Medical Colleges के लिए मिल सकती है 1500 करोड़ की मंजूरी

Tue Nov 30 , 2021
शिवराज कैबिनेट में आज लग सकती है मुहर भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज होने वाली बैठक में नए मेडिकल कॉलेज भवन के निर्माण के लिए डेढ़ हजार करोड़ रुपए से अधिक की प्रशासकीय स्वीकृति को लेकर निर्णय लिया जाएगा। इन मेडिकल कॉलेजों का निर्माण राजगढ़, मंडला, नीमच, मंदसौर, श्योपुर और सिंगरौली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved