रोहतक। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने कहा कि पिछले सात वर्षों में भाजपा सरकार (BJP Government) ने न तो कोई विकास कार्य करवाया और न ही किसी को कोई रोजगार दिया, लेकिन फिर भी भाजपा झूठे नारों व झूठे दावों से लोगों को गुमराह किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने आम लोगों को लूटकर अपने जेबे भरने में लगी है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि किसान एमएसपी की मांग कर रहा है और सरकार एमआरपी देने की बजाए उनसे उनका हक छीनने का काम कर रही है। आज महंगाई चरम पर है और सरकार किसी भी क्षेत्र में किसी को भी कोई रियायत न देकर अपनी जेबें भरने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में बिल लाकर भाजपा सरकारी सम्पत्ति को नुक्सान पहुंचाने वालों की संपत्ति जब्त करने की बात कह रही है। लेकिन सरकार खुद सडक खुदवा रही है तथा खाईयां खोदने, कीले बिछाने का काम कर रही है। अभी हाल ही में विधानसभा में ऐसा कानून बनाकर लोगों की आवाज को दबाने का काम कर रही है।
अभी बजट में भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता को कोई ऐसी घोषणा नहीं की जिससे कोई विकास हो सके। उल्टे गैर जिम्मेदाराना कार्य करके भाजपा सरकार अपनी छवि खराब कर चुकी है। जिसका खामियाजा भाजपा नेताओं को आने वाले दिनों में भुगतना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही तीनों कृषि कानूनों को रद्द किया जायेगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved