• img-fluid

    सरकारी जमीन पर दबंगों का कब्जा, कई स्कूल की भूमियों पर दबंगों ने कर रखा है अतिक्रमण

  • December 14, 2022

    सिरोंज। मंगलवार को एसडीएम प्रवीण प्रजापति की मौजूदगी में सामूहिक जनसुनवाई का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी समस्याओं के संबंध में आवेदन दिए एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को जांच करके कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए । वहीं ग्राम शाहिस्तावाद के ग्रामीणों ने जनसुनवाई में आवेदन देते हुए कहा कि गांव के स्कूल के आसपास की जमीन पर गांव के कुछ दबंग लोगों ने अवैध रूप से कब्जा करके कच्चे-पक्के मकान बना लिए हैं बच्चों को स्कूल जाने वाले रास्ते को भी अपने कब्जे में ले लिया है इसकी वजह से उन्हें प्रतिदिन परेशानियों का सामना करके स्कूल जाना पड़ता हैं। स्कूल के खेल परिसर को भी इन दबंग लोगों ने अपने कब्जे में ले लिया है कई बार ग्रामीण शिक्षकगण भी दबंग लोगों से स्कूल परिसर छोडऩे एवं अतिक्रमण हटाने कि इन लोगों बोल चुके हैं पर इनके द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

    छात्र छत्राओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है
    स्कूल पहुंचने में ही छात्र छत्राओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। आने जाने वाला रास्ता भी बहुत सकरा कर दिया है । जबकि शासन स्तर पर स्कूल के लिए जमीन आवंटित की गई है उसका उपयोग भी स्कूल के हित में नहीं हो पा रहा है स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के लिए खेलने के लिए बनाए गए मैदान को भी इन्होंने अपने कब्जे में कर लिया है पूरे मामले की जांच करा कर तत्काल दबंग लोगों पर कार्रवाई करते हुए स्कूल की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाकर इन दबंग लोगों पर कार्रवाई की जाए ओर स्कूल की बाउंड्री वाल बनवाई जाए जिससे कि कोई भी गांव का व्यक्ति इस तरह से स्कूल की जगह पर अवैध रूप से कब्जा ना कर सके ग्रामीण उक्त स्थान पर हुए अतिक्रमण का वीडियो बनाकर भी लाए थे और उनके द्वारा बताया गया किस तरीके से दबंग लोगों ने अपनी बागड़ बनाकर स्कूल को अपने कब्जे में कर लिया है आसपास कच्चे-पक्के मकान भी बना लिए हैं आने जाने वाला रास्ता भी सकरा कर दिया है, एसडीएम ने मामले की जांच तहसीलदार को करने के निर्देश दिए हैं ।


    शिकायत करें तो भी कोई कार्रवाही नहीं होती
    यही नहीं सिरोंज तहसील के कई ग्रामों में इसी तरह दबंगों का शालाओं की जमीनों पर कब्ज़ा वहां के शिक्षक डर के कारण शिकायत नहीं करते के उन्हें रोज़ शाला में पढाने आना जाना पड़ता है अगर शिकायत करें तो भी कोई कार्रवाही नहीं होती इस कारण ही दबंगों के होसले बुलंद है कुछ समय पहले शालाओं से शाला भूमि पर अतिक्रमण की जानकारी भी ली गई थी लेकिन आज दिनांक तक किसी भी शाला का अतिक्रमण नहीं हटाया गया नाही शाला की भूमि को नापा गया अब देखना है कि तहसीलदार के द्वारा अतिक्रमण धारियों पर कार्रवाई की जाएगी या फिर दबंग लोगों के आगे शासन प्रशासन के अधिकारी नतमस्तक हो जाएंगे और इसी तरह दबंग लोगों का शासकीय भूमि पर कब्जा बना रहेगा स्कूल आने जाने वाले बच्चों को इसी तरह परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

    जिम्मेदारी को ध्यान देना चाहिए
    इसके अलावा सीमांकन, बटवारा, राशन पर्ची, बिजली बिल अधिक आने, पीएम आवास योजना में नाम शामिल करवाने के लिए आवेदन दिए। जनसुनवाई में अधिकांश विभागों के अधिकारी अपने प्रतिनिधियों को भेज कर खानापूर्ति करते हैं जिसकी वजह से हितग्राहियों को तत्काल न्याय नहीं मिल पाता है इस और भी जिम्मेदारी को ध्यान देना चाहिए।

    फोटो-1

    Share:

    नशे के विरुद्ध गुना पुलिस की निरंतर कार्यवाही

    Wed Dec 14 , 2022
    वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया अंतर्राज्यीय स्मैक तस्कर शाहिस्तावाद के ग्रामीणों ने स्कूल की भूमि से अतिक्रमण हटाने बाउंड्री का बनवाने जनसुनवाई में दिया ज्ञापन तस्कर से एक लाख की 10 ग्राम स्मैक व मोटरसाइकिल जप्त गुना। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा जिले में नशा माफियाओं, नशा तस्करों आदि के विरूद्ध एक अभियान के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved