• img-fluid

    सरकार ने दूसरी तिमाही में लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को रखा यथावत

  • June 29, 2024

    – सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा राशि पर मिलेगा 8.2 फीसदी ब्याज

    नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्र सरकार (Central government) ने सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) (Public Provident Fund (PPF) सहित अन्य लघु बचत योजनाओं (Small savings schemes) के लिए वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं (No change in interest rates) करने की घोषणा की है। सरकार ने एक जुलाई, 2024 से शुरू होने वाली दूसरी तिमाही के लिए लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को यथावत रखा है।


    वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने शुक्रवार को जारी एक अधिसूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (एक जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक) के लिए विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें पहली तिमाही (एक मार्च से 30 जून 2024 तक) के लिए अधिसूचित दरों के समान ही रहेंगी।

    मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा पर 8.2 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी जबकि तीन साल की सावधि जमा पर दर 7.1 फीसदी रहेगी। सार्वजनिक भविष्य निधि और डाकघर बचत जमा योजना की ब्याज दरें भी क्रमश: 7.1 फीसदी और चार फीसदी पर बनी रहेंगी। इसी तरह किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.5 फीसदी होगी तथा यह निवेश 115 महीनों में परिपक्व होगा।

    अधिसूचना के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी) पर ब्याज दर 7.7 फीसदी रहेगी। दूसरी तिमाही में डाकघर मासिक आय योजना के निवेशकों को पहले की तरह 7.4 फीसदी ब्याज मिलेगा। गौरतलब है कि केंद्र सरकार हर तिमाही में डाकघरों और बैंकों द्वारा संचालित लघु बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों को अधिसूचित करती है।

    Share:

    देश के आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि रफ्तार मई में 6.3 फीसदी की दर से बढ़ी

    Sat Jun 29 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। देश (Country) के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों (Eight major basic industries) की वृद्धि रफ्तार दर मई में 6.3 फीसदी दर्ज (Growth rate recorded at 6.3 percent May) की गई है। हालांकि, इससे पिछले महीने अप्रैल में इन आठ क्षेत्रों का उत्पादन 6.7 फीसदी की दर से बढ़ा था। देश के औद्योगिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved