नई दिल्ली। 10वीं पास के बाद सरकारी नौकरी मिलना (Government Job for 10th pass) किसी सपना का पूरा होने जैसा है। ऐसा ही सरकारी नौकरी (Government Job) का ऑफर नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) लेकर आया है। नेहरू युवा केंद्र संगठन ने लगभग 14,000 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इच्छुक उम्मीदवार एनवाईकेएस की आधिकारिक वेबसाइट nyks.nic.in पर ‘राष्ट्रीय युवा कोर’ परियोजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 20 फरवरी तक जारी रहेगा।
केंद्रीय युवा मंत्रालय के तहत NYKS देश भर में 13,208 स्वयंसेवकों की भर्ती करेगा। प्रत्येक केंद्र पर लगभग दो स्वयंसेवकों की भर्ती की जाएगी। शुरुआत में एक साल के लिए तैनात किया जाएगा। यह समयसीमा एक अप्रैल से शुरू होगी। यह अगले साल 31 मार्च तक जारी रहेगा। दूसरे वर्ष में भी भर्ती हो सकती है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी, 2021 से शुरू हो गई है। वहीं इंटरव्यू 25 फरवरी से 1 मार्च के बीच होगा। इसके रिजल्ट 15 मार्च, 2021 को घोषित किए जाएंगे।
आवेदकों को दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। हालांकि, जिन छात्रों को नियमित पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया गया है, उन्हें इस परियोजना में अवसर नहीं मिलेगा। यह अवसर नियमित काम के लिए नहीं दिया जाएगा। यदि आपको कंप्यूटर ऑपरेटिंग का ज्ञान है और NYKS अनुमोदित युवा क्लब के सदस्य हैं तो खास छूट दी जाएगी।
उम्मीदवार जो पहले NYKS कोर्स पूरा कर चुके हैं या बीच में ही बाहर हो गए हैं, वे आवेदन नहीं कर पाएंगे। इस वर्ष 1 अप्रैल तक, आवेदकों की आयु 18 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसमें उम्मीदवारों का सेलेक्शन इंटरव्यू (Selection Process) के माध्यम से होगा। इंटरव्यू के दौरान आवेदकों द्वारा आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट और उनकी फोटोकॉपी, दो पासपोर्ट साइज की फोटो और आवेदकों के पास आधार कार्ड, वैध ईमेल आईडी और फोन नंबर होना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved