• img-fluid

    Government Job: फॉरेस्ट गार्ड की 25 किमी की दौड़ पूरी करने से पहले युवक की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मौत

  • May 26, 2024

    बालाघाट. मध्य प्रदेश के बालाघाट (Balaghat of Madhya Pradesh) जिले में फॉरेस्ट गार्ड (forest guard) पद पर भर्ती के लिए दौड़ (race) का आयोजन किया गया था, जिसमें लिखित परीक्षा (Examination) पास कर चुके अभ्यर्थी शामिल हुए थे. 25 किलोमीटर की इस दौड़ (25 km race) को पूरा करने की कोशिश कर रहा एक युवक बेहोश होकर गिर गया, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.



    एक अधिकारी ने बताया कि मृतक युवक की पहचान सलीम मौर्य (27) के रूप में हुई है, जोकि शिवपुरी जिले का रहने वाला है. डिविजन फॉरेस्ट ऑफिसर (DO) अभिनव पल्लव ने बताया, “वन विभाग में वन रक्ष पद के लिए लिखित परीक्षा के बाद 108 अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट में शामिल हुए, जिसमें 25 किलोमीटर की पैदल दूरी चार घंटे में तय करनी थी. वॉक टेस्ट सुबह छह बजे शुरू हुआ. लौटते समय टेस्ट की प्रतियोगिता से ठीक तीन किलोमीटर पहले सलीम मौर्य की हालत बिगड़ गई.”

    104 अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट में हुए पास

    अधिकारी ने कहा कि मौर्य को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि 108 में से 104 उम्मीदवारों ने समय सीमा के भीतर वॉक पूरी की.

    23 मई को बालाघाट गया था युवक

    मृतक युवक के चचेरे भाई विनोद जाटव ने बताया कि सलीम ने लिखित परीक्षा पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट के लिए 23 मई को बालाघाट की यात्रा की. उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

    Share:

    366 दिन बाद सूर्य का गोचर बुध की राशि में, इन राशियों की चमकेगी किस्मत

    Sun May 26 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। सूर्य को ग्रहों (planets to sun)के राजा के नाम से भी जाना जाता है। वर्तमान में वृषभ राशि में सूर्य(Sun in Taurus) बैठे हुए हैं। जल्द ही सूर्य बुध (sun mercury)की मिथुन राशि(Gemini) में प्रवेश करने जा रहे हैं। अब लगभग 366 दिनों के बाद सूर्य मिथुन राशि में गोचर करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved