img-fluid

दर्दनिवारक मेफ्टाल स्पास को लेकर सरकार ने जारी की चेतावनी, जानिए क्‍या कहा ?

December 08, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । दर्दनिवारक (Painkiller) के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली दवा मेफ्टाल स्पास (medicine meftal spas) लगभग हर घर में इस्तेमाल की जाती है लेकिन अब इसे लेकर चिंताजनक खबर सामने आ रही है. भारत (India) की फार्माकोपिया आयोग (IPC) ने मेफ्टाल को लेकर एक दवा सुरक्षा चेतावनी जारी है जिसमें कहा गया है कि मेफ्टाल में मौजूद मेफेनैमिक एसिड खतरनाक साइड इफेक्ट्स का कारण बन सकता है. मेफ्टाल के सेवन से इओसिनोफिलिया और सिस्टमैटिक सिंप्टम्स सिंड्रोम (DRESS) हो सकता है.


फेनैमिक एसिड से बनी दर्द निवारक दवा मेफ्टाल स्पास रुमेटीइड गठिया, हड्डियों की बीमारी ऑस्टियोआर्थराइटिस, लड़कियों में पीरियड्स के दर्द, सामान्य दर्द, सूजन, बुखार और दांत दर्द के इलाज के लिए इस्तेमाल दी जाती है.

समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, IPC ने अपनी सुरक्षा चेतावनी में कहा कि फार्माकोविजिलेंस प्रोग्राम ऑफ इंडिया (PVPI) डेटाबेस से मेफ्टाल के साइड इफेक्ट्स के प्रारंभिक विश्लेषण से DRESS सिंड्रोम का पता चला है.

क्या है DRESS सिंड्रोम?
DRESS सिंड्रोम कुछ दवाओं के कारण होने वाला एक गंभीर एलर्जी रिएक्शन है. इसके कारण त्वचा पर लाल रंग के चकते, बुखार आता है और लिम्फ नोड्स (लसिका ग्रंथि) सूज जाते हैं. ऐसा दवा लेने के दो से आठ हफ्ते के बीच हो सकता है.

30 नवंबर को जारी अलर्ट में कहा गया, ‘डॉक्टरों, मरीजों, उपभोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे दवा मेफ्टाल स्पास के इस्तेमाल से जुड़े साइड इफेक्ट्स की संभावना पर बारीकी से नजर रखें.’

अलर्ट में आगे कहा गया, ‘अगर दवा खाने से आपको किसी तरह का रिएक्शन नजर आता है तो आप वेबसाइट – www.ipc.gov.in – या एंड्रॉइड मोबाइल ऐप ADR PvPI और PvPI हेल्पलाइन के माध्यम से एक फॉर्म भरें और आयोग के तहत PvPI के राष्ट्रीय समन्वय केंद्र को मामले की सूचना दें.’

Share:

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे शिवराज, कमलनाथ के बाद अब दिग्विजय के गढ़ में पहुंचेंगे

Fri Dec 8 , 2023
भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) में बंपर जीत से सत्ता हासिल करने वाली बीजेपी काफी उत्साहित है. लेकिन इस उत्साह के बीच अब पार्टी की नजर उन सीटों पर है, जहां पर वह हार गई है. हारी हुई सीटों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) आगामी लोकसभा चुनाव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved