• img-fluid

    सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग के लिए जारी किए नए नियम

  • April 06, 2023

    नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central government) ने गुरुवार को ऑनलाइन गेमिंग (Online gaming) के लिए नए नियमों को जारी कर दिया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (ministry of electronics and information technology) के राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Minister of State Rajeev Chandrasekhar) ने नए नियमों की घोषणा की। नए गेमिंग नियम ऑनलाइन गैम्बलिंग और बेटिंग प्लेटफॉर्म (Online Gambling and Betting Platform) पर दांव लगाने वाले किसी भी गेम को प्रतिबंधित करते हैं। वहीं इन नियमों के अनुसार, सभी ऑनलाइन गेम्स को एक सेल्फ-रेगुलेटरी ऑर्गेनाइजेशन (SRO) द्वारा निर्धारित किया जाएगा।

    सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि जुआ लगाने वाले या सट्टेबाजी में शामिल ऑनलाइन गेम नए ऑनलाइन गेमिंग नियमों के दायरे में आएंगे। राज्य मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि हम एक ऐसे ढांचे के साथ काम कर रहे हैं जो सभी ऑनलाइन गेमिंग को एक एसआरओ द्वारा निर्धारित किया जाएगा। यानी एसआरओ निर्धारित करेगा कि गेम में गैम्बलिंग है कि नहीं। उन्होंने कहा कि कई एसआरओ होंगे, और इन एसआरओ में उद्योग समेत सभी हितधारकों की भागीदारी होगी, लेकिन यह उद्योग तक सीमित नहीं है।


    सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि हर एक गेम की निगरानी और निर्धारण के लिए सेल्फ- रेगुलेटरी ऑर्गेनाइजेशन काम करेगी। उन्होंने कहा कि अनुमति इस आधार पर निर्धारित की जाएगी कि क्या एप में दांव लगाना शामिल है। यदि दांव लगाना शामिल है, तो एसआरओ यह कहने की स्थिति में होगा कि उन ऑनलाइन खेलों की अनुमति नहीं है। यानी एप को एसआरओ की अनुमति लेना अनिवार्य होगा।

    Share:

    51 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा मर्दों द्वारा फैशनेबल दाढ़ी रखने पर आंजना चौधरी समाज में

    Thu Apr 6 , 2023
    बनासकांठा । गुजरात में (In Gujarat) बनासकांठा जिले की धानेरा तहसील में (In Dhanera Tehsil of Banaskantha District) आंजना चौधरी समाज की पंचायत (Panchayat of Anjana Chowdhary Community) ने मर्दों को फैशनेबल दाढ़ी रखने पर (On Keeping Fashionable Beard to Men) इक्यावन हजार रुपये (Rs.51 Thousand) का जुर्माना लगाने का आदेश दिया (Ordered to Pay   […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved