भोपाल। सरकार आपकी है, आपकी सहमति से ही न्यू-मार्केट का विकास होगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने यह बात न्यू-मार्केट में व्यावसायिक परिसर के निर्माण कार्य के भूमि-पूजन कार्यक्रम में कही। सिंह ने कहा कि प्रदेश शांति-व्यवस्था के मामले में देश में नम्बर-एक है। इससे व्यापारियों को व्यापार करने में कोई कठिनाई नहीं होती। सिंह ने कहा कि न्यू-मार्केट में 45 चबूतरों के स्थान पर भू-तल में 45 दुकानें, प्रथम तल पर 20 एवं द्वितीय तल पर 20 दुकानें बनेंगी। इनकी कुल लागत एक करोड़ 66 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि 45 चबूतरों में व्यापार कर रहे व्यापारियों को उसी स्थान पर पक्की दुकानें दी जायेंगी। सिंह ने कहा कि न्यू-मार्केट भोपाल का प्रतिष्ठित बाजार है। यहाँ पर व्यावसायिक परिसर बनने से नये लोगों को अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार शहरों के समुचित विकास के लिये लगातार कार्य कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved