img-fluid

किसानों को अयोग्य बता सम्मान निधि का पैसा वापस ले रही सरकार- कांग्रेस

September 01, 2022


नई दिल्ली। कांग्रेस ने दावा किया है कि केंद्र सरकार उन किसानों को नोटिस जारी कर रही है जो कि पीएम-किसान योजना के लिए योग्य नहीं हैं। पार्टी की तरफ से कहा गया कि सरकार गरीब अन्नदाताओं से रिकवरी भी करने वाली है। विपक्षी दल ने दावा किया कि सरकार एक तरफ अपने उद्योगपति दोस्तों को करोड़ों रुपये का कर्ज दे रही है और दूसरी तरफ किसानों से पैसा वापस ले रही है।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि जो भी किसान सम्मान निधि के लिए योग्य नहीं हैं सरकार ने उनपर कार्रवाई करना और पैसा वापस लेना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, यह किसान सम्मान निधि नहीं बल्कि ‘किसान अपमान विधि’ योजना है। जो सरकार अपने उद्योगपित दोस्तों का करोड़ों का कर्ज माफ कर रही है वही अन्नदाताओं से पैसा वापस ले रही है।


बता दें कि साल 2019 में मोदी सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यह योजना लॉन्च की गई थी। चुनाव से पहले किसानों के खाते में इस योजना के तहत एक किस्त भी पहुंच गई थी। कांग्रेस का कहना है कि सरकार की लिस्ट में दो करोड़ लोग हैं जो कि इस योजना के लिए अयोग्य हैं। ऐसे में किसानों को नोटिस भेजा जा रहा है कि वे पैसा लौटा दें।

क्या है सच
सरकार ने कहा है कि कुछ अपात्र लोगों कभी पीएम सम्मान निधि के पैसे मिल गए हैं। इस संबंध में अडवाइजरी जारी की गई है कि वे धनराशि वापस कर दें। वेब पोर्टल पर भी पैसे वापस करने का ऑप्शन दिया गया है। बता दें कि किसान सम्मान निधि के लिए कुछ क्राइटीरिया तय किया गया था। कुछ लोग जो इनकम टैक्स देते हैं वे भी इस योजना का लाभ ले रहे थे। ऐसे में उनके लिए वापसी की स्कीम चलाई गई है। कई जगहों पर ऐसे लोगों को नोटिस भी दिया गया है।

Share:

चीन को चिप के लिए तरसाएगा अमेरिका! कई कंपनियों की सप्लाई पर लगाया बैन

Thu Sep 1 , 2022
शंघाई। अमेरिका ने कुछ एडवांस किस्म की चिप्स को चीन को एक्सपोर्ट किए जाने पर रोक लगा दी है। इससे चीन की कई दिग्गज कंपनियों को बड़ा झटका लग सकता है, जो पब्लिक क्लाउड और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सेक्टर में काम करती हैं। चिप डिजाइनिंग कंपनी Nvidia कॉरपोरेशन ने बुधवार को बताया कि अमेरिकी अधिकारियों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved