• img-fluid

    सरकार मोबाइल पर लोगों को भेज रही है इमरजेंसी अलर्ट, जानिए वजह

  • August 17, 2023

    नई दिल्ली: सरकार (Government) अपने इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम (emergency alert system) को टेस्ट कर रही है. इस सिस्टम को टेस्ट करने के लिए सरकार ने एक मैसेज भेजा है, जो देशभर के कई यूजर्स के स्मार्टफोन पर (user’s smartphone) आया है. देशभर में बहुत से यूजर्स को इमरजेसी अलर्ट (emergency alert) के नाम से ये मैसेज आया है. इस मैसेज को तेज बीस साउंड के साथ भेजा गया, जो Emergency Alert: Severe फ्लैश के साथ आया है.

    ये मैसेज पैन इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का हिस्सा है, जिसे National Disaster Management Authority द्वारा तैयार किया जा रहा है. इस सिस्टम को इमरजेंसी के वक्त लोगों को अलर्ट करने के लिए यूज किया जाएगा. इस सिस्टम को टेस्ट के लिए फ्लैश मैसेज दोपहर 1.30 बजे जियो और BSNL के सब्सक्राइबर्स को भेजा गया था. ये मैसेज C-DOT (सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम बाय डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम) के जरिए भेजा गया था.


    हालांकि, इस फ्लैश मैसेज के बाद एक और मैसेज आया, जिसमें लोगों को इनफॉर्म किया गया कि ये एक टेस्ट मैसेज था. C-DOT के मुताबिक, अलग-अलग रीजन में इसी तरह के दूसरे टेस्ट भी किए जाएंगे. इसका मकसद इमरजेंसी वॉर्निंग सिस्टम की क्षमताओं और सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम की क्षमता और प्रभाव को जांचने के लिए किया जाएगा. C-DOT के CEO राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि ये टेक्नोलॉजी फिलहाल एक फॉरेन वेंडर के जरिए उपलब्ध है, इसलिए C-DOT इस सिस्टम को इन-हाउस विकसित कर रहा है.

    उन्होंने बताया, ‘सेल ब्रॉडकास्टिंग टेक्नोलॉजी पर अभी काम चल रहा है. इसे NDMA (नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी) द्वारा इम्प्लीमेंट में किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल इमरजेंसी के वक्त सीधे फोन पर मैसेज भेजने के लिए किया जाएगा. इस टेक्नोलॉजी को फिलहाल जियो और BSNL पर टेस्ट किया गया है. उपाध्याय ने बताया कि सेल ब्रॉडकास्टिंग मैसेज के कई वर्जन मौजूद हैं, जिन्हें विकसित किया जा रहा है. यूजर्स को भेजे मैसेज में लिखा गया है, ‘ये एक SAMPLE TESTING MESSAGE है, जिसमें C-DOT, भारत सरकार से भेजा गया है. कृपया इस मैसेज को इग्नोर करें. इसमें किसी एक्शन की जरूरत नहीं है. इस मैसेज को टेस्ट करने के लिए भेजा गया है.’

    Share:

    CM राइज स्कूल से गरीब का बेटा भी बनेगा IAS, डॉक्टर और इंजीनियर : सीएम शिवराज

    Thu Aug 17 , 2023
    भोपाल। एक जमाना था, जब मध्य प्रदेश में स्कूल की बिल्डिंग (school building) ही नहीं हुआ करती थी। बच्चे खुले में पेड़ के नीचे पढ़ाई करते थे। बैठने के लिए घर से फट्टी लेकर जाते थे। आज तस्वीर बदल गई है। जब मैं मुख्यमंत्री बना, तो मेरी सरकार ने तय किया कि बच्चों के पढ़ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved