- न्यूज चैनल के कार्यक्रम में शामिल हुए एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा
जबलपुर। महाकौशल मेें किस तरह से इंडस्ट्रियल क्षेत्र को बढ़ावा दिया जाए इस पर एक कार्यक्रम का आयोजन न्यूज नेशन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू उपस्थित रहे। एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने मध्यप्रदेश में बढ़ते उद्योग जगत के बारे में विस्तार से चर्चा की। इसके साथ-साथ महाकौशल में किस तरह से इंडस्ट्रियल क्षेत्र को बढ़ावा दिया जाएगा छोटे छोटे उद्योगों को सरकार किस तरह मदद कर रही है और सरकार की किस तरह की योजनाएं संचालित हो रही है इन तमाम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
महापौर जगत बहादुर सिंह ने नगर निगम क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि जबलपुर नगर निगम में नर्मदा शुद्धिकरण का मुद्दा बेहद महत्वपूर्ण है। इसलिए नगर निगम की पूरी टीम नर्मदा शुद्धिकरण के मुद्दे पर दिन रात काम कर रही है। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक तरुण भानोत, कांग्रेस विधायक संजय यादव, मध्य प्रदेश बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सौरव नाटी शर्मा ने भी बिजली जैसे अहम मुद्दे पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन न्यूज़ स्टेट के वरिष्ठ संवाददाता दुर्गेश कुमार ने किया। कार्यक्रम के अंत में मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने इंडस्ट्रियल हेल्थ एजुकेशन और अन्य क्षेत्रों में समाज सेवा का काम करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया।