img-fluid

विदेशी कोयला खरीदने सरकार डाल रही बिजली कंपनियों पर दबाव

June 06, 2022

  • ऑल इंडिया पॉवर इंजीनियर्स फेडरेशन ने लगाया आरोप

भोपाल। कोल इंडिया के जरिए पहले कोयले की सप्लाई कम कर दी गई है। अब बिजली कंपनियों को विदेश से कोयले की खरीदी करने का दबाव बनाया जा रहा है। यह आरोप आल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन ने लगाया है। फेडरेशन के चेयरमेन शैलेंद्र दुबु ने कहा कि राज्यों को केंद्र की तरफ से एक तरह से सीधी धमकी भी दी जा रही है कि यदि जल्द ही कोयला आयात के आदेश जारी नहीं किए गए तो आवंटन और कम कर दिया जाएगा, जिससे तय है कि बिजली कमी बन जाएगी और ऐसे में मजबूरी हो जाएगी कि प्रदेश सरकार कोयला आयात करना होगा। आल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेंद्र दुबे ने जारी बयान में कहा कि केंद्र सरकार ने ताजा आदेश में कहा है कि राज्यों के जिन बिजली घरों ने कोयला आयात करने के टेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ नही की है अथवा आयातित कोयले के लिए कोल इंडिया को इंडेन्ट नही दिया है, उनके डोमेस्टिक कोयले के आवंटन में 07 जून से कटौती कर उन्हें आवंटन का 70 प्रतिशत कोयला ही दिया जायेगा। इसके बाद भी यदि कोयला आयात न किया गया तो ऐसे बिजली घरों के घरेलू कोयला आवंटन में और कटौती करते हुऐ 15 जून से उन्हें आवंटन का 60 प्रतिशत कोयला ही दिया जायेगा। श्री दुबे ने इस आदेश को मनमाना करार देते हुए विरोध करने की मांग की है।



तापगृहों का डिजाइन अलग, फाल्ट आएंगे
फेडरेशन ने कहा कि केंद्र सरकार अप्रैल तक यह दावा करती रही है कि कोल इंडिया का उत्पादन पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ा है और कोयले का कोई संकट नहीं है, दूसरी ओर अब यह कहा जा रहा है कि ताप बिजली घर कोयला आयात करें। कोयला आयात का कार्यक्रम 31 मार्च 2023 तक बढ़ा दिया गया है। फेडरेशन के दुबे ने कहा कि राज्यों के अधिकांश ताप बिजली घर आयातित कोयले के लिए डिजाइन नहीं किए गए हैं। आयातित कोयला का उपयोग करने से बायलर ट्यूब लीकेज की समस्या बढ़ेगी।

Share:

चुनाव तक राहत फिर बढ़ेगा जल कर, संपत्ति कर की छूट भी खत्म होगी

Mon Jun 6 , 2022
प्रत्याशी जीत के ख्वाब देख रहे, अफसर जनता से राजस्व वसूली के भोपाल। तैयार रहें, नगरीय निकाय चुनाव के बाद न सिर्फ आपको जल कर की बढ़ी हुई राशि जमा करना होगी बल्कि संपत्ति कर में मकान मालिक के रहने वाले क्षेत्र में खास तौर पर मिलने वाली 50 फीसदी अतिरिक्त छूट का प्रावधान भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved