नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने यह साफ किया है कि क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) में निवेश के बारे में एक्सचेंजों के विज्ञापनों पर रोक लगाने का अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. वित्त मंत्री ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी को लेकर लोकसभा में एक नया बिल पेश किया जाएगा.
गौरतलब है कि क्रिप्टोकरेंसीज पर जब सख्ती बरतने की तैयारी हो रही है, तो यह सवाल उठाया जाने लगा है कि आकर्षक रिटर्न देने के इनके विज्ञापनों पर भी रोक लगाई जानी चाहिए. लेकिन वित्त मंत्री ने फिलहाल ऐसी किसी संभावना से इंकार किया है.
क्रिप्टोकरेंसी पर नया बिल
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया, ‘बिल पर नए सिरे से काम हुआ है. अब हम नया बिल लेकर आए हैं. एक बार इसे कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद संसद में पेश किया जाएगा.’
लोकसभा में पेश होने वाले क्रिप्टकरेंसी बिल (cryptocurrency bill) के विषय में यह लिखा भी था, ‘सभी निजी क्रिप्टोकरेंसीज पर रोक लगाने के लिए.’ बाद में सरकार ने यह भी साफ किया कि क्रिप्टोकरेंसी को किसी भी तरह से वैध करेंसी का दर्जा नहीं दिया जाएगा.
क्या कहा वित्त मंत्री ने
विज्ञापनों पर बैन के बारे में सीतारमण ने कहा, ‘यह जोखिम वाला क्षेत्र है. अभी इस तरह के विज्ञापनों पर रोक लगाने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है. RBI और SEBI के द्वारा जागरूकता पैदा करने के लिए कदम उठाए गए हैं. सरकार इस बारे में जल्दी ही बिल लेकर आएगी.’
उन्होंने कहा, ‘जहां तक गुमराह करने वाले विज्ञापनों पर रोक की बात है, तो इस बारे में भारतीय विज्ञापन मानक परिषद के निर्देशों और रेगुलेशन का अध्ययन किया जा रहा है और हम देख रहे हैं कि इससे किस तरह से निपटा जा सकता है.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved